दबंगों ने लगी ईंटों की बाढ़ गिराई विरोध करने पर दबंगों ने दी जातिसूचक गालियां
दबंगों ने लगी ईंटों की बाढ़ गिराई विरोध करने पर दबंगों ने दी जातिसूचक गालियां
पीड़िता ने लगाई प्रशासन से इंसाफ की गुहार
शाहजहाँपुर.
लक्ष्मी कनौजिया, जो चौथी दुनियां मैगज़ीन की रिपोर्टर भी हैं और अपना एक ब्यूटी पार्लर भी चलती हैं । आप को बतादें मंडी स्थित गांधी पार्क के पास अपना ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और पीड़िता लक्ष्मी कन्नौजिया का कोई सहारा भी नहीं है पार्लर चलाकर कार्य चलती है। पार्लर के सामने पड़ी जमीन पर जानवरों का आना जाना रहता है जिसकी वजह से दो ईटों के पिलर देकर गेट लगा रही थी.
खाली पड़ी जमीन में जानवरों के कारण इन्होंने ईंटो की बाड़ लगा दी थी, जिसको नंन्हे लाला व अन्य लोगों ने बाड़ को तोड़ दिया है जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो वो लोग उल्टे लक्ष्मी कनौजिया पर हावी हो गए और धमकियां देने लगे,

यह बात जैसे ही गाडगे यूथ ब्रिगेड टीम के संज्ञान में आई तो टीम ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता के साथ चौक कोतवाली पहुंचकर उन दबंगो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस प्रशासन ने पूरा भरोसा दिलाया जाँच के बाद दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। लक्ष्मी के साथ यूथ बिग्रेड टीम के मंडल प्रभारी विष्णुदयाल कनौजिया जिलाउपाध्यक्ष संजय वर्मा सचिव महेश जिला मीडिया प्रभारी रामवीर कन्नौजिया शरद कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
पीड़िता ने लगाई प्रशासन से इंसाफ की गुहार
शाहजहाँपुर.
लक्ष्मी कनौजिया, जो चौथी दुनियां मैगज़ीन की रिपोर्टर भी हैं और अपना एक ब्यूटी पार्लर भी चलती हैं । आप को बतादें मंडी स्थित गांधी पार्क के पास अपना ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और पीड़िता लक्ष्मी कन्नौजिया का कोई सहारा भी नहीं है पार्लर चलाकर कार्य चलती है। पार्लर के सामने पड़ी जमीन पर जानवरों का आना जाना रहता है जिसकी वजह से दो ईटों के पिलर देकर गेट लगा रही थी.
खाली पड़ी जमीन में जानवरों के कारण इन्होंने ईंटो की बाड़ लगा दी थी, जिसको नंन्हे लाला व अन्य लोगों ने बाड़ को तोड़ दिया है जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो वो लोग उल्टे लक्ष्मी कनौजिया पर हावी हो गए और धमकियां देने लगे,

यह बात जैसे ही गाडगे यूथ ब्रिगेड टीम के संज्ञान में आई तो टीम ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता के साथ चौक कोतवाली पहुंचकर उन दबंगो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस प्रशासन ने पूरा भरोसा दिलाया जाँच के बाद दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। लक्ष्मी के साथ यूथ बिग्रेड टीम के मंडल प्रभारी विष्णुदयाल कनौजिया जिलाउपाध्यक्ष संजय वर्मा सचिव महेश जिला मीडिया प्रभारी रामवीर कन्नौजिया शरद कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर