अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने कौशिक सक्सेना को दी जिले की जिम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने कौशिक सक्सेना को दी जिले की जिम्मेदारी
दातागंज/बदायूं।
अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार जिला बदायूँ के जिला अध्यक्ष पद पर कौशिक सक्सेना की नियुक्ति के अवसर पर प्रेस वार्ता के समय प्रदेश महासचिव हरिश्चन्द्र सक्सेना ने कहा कि कौशिक सक्सेना के नेतृत्व में संगठन की नीतियों ब सिद्धान्तों को मजबूती मिलेगी। मुझे आशा है कि सक्सेना संगठन की नीतियों से जनपद के चित्रांश समाज को अवगत करा उसे सक्रिय ब सुदृढ करेंगे।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कौशिक सक्सेना ने कहा कि हम प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की अपेक्षित भावनाओं पर पुर्ण रूपेण खरा उतरने का हरसम्भव प्रयास करने के साथ चित्रांश समाज के उत्थान हेतु जीजान से कार्य करेंगे। चित्रांश परिवार के लोगों ने कौशिक सक्सेना का फूल मालायें पहनाकर उन्हे बधाई दी. कार्यक्रम में शोसल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूपेण पालन किया गया। इस अवसर पर चित्रांश राकेश सक्सेना, ऋषीष सक्सेना, चंदन सक्सेना, अजीत सक्सेना,हिमांशु सक्सेना, सुधांशु सक्सेना, सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
दातागंज/बदायूं।
अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार जिला बदायूँ के जिला अध्यक्ष पद पर कौशिक सक्सेना की नियुक्ति के अवसर पर प्रेस वार्ता के समय प्रदेश महासचिव हरिश्चन्द्र सक्सेना ने कहा कि कौशिक सक्सेना के नेतृत्व में संगठन की नीतियों ब सिद्धान्तों को मजबूती मिलेगी। मुझे आशा है कि सक्सेना संगठन की नीतियों से जनपद के चित्रांश समाज को अवगत करा उसे सक्रिय ब सुदृढ करेंगे।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कौशिक सक्सेना ने कहा कि हम प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की अपेक्षित भावनाओं पर पुर्ण रूपेण खरा उतरने का हरसम्भव प्रयास करने के साथ चित्रांश समाज के उत्थान हेतु जीजान से कार्य करेंगे। चित्रांश परिवार के लोगों ने कौशिक सक्सेना का फूल मालायें पहनाकर उन्हे बधाई दी. कार्यक्रम में शोसल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूपेण पालन किया गया। इस अवसर पर चित्रांश राकेश सक्सेना, ऋषीष सक्सेना, चंदन सक्सेना, अजीत सक्सेना,हिमांशु सक्सेना, सुधांशु सक्सेना, सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट