बैतूल: बारिश से नदी नालों में उफान ,उफनते नालों को पार करते नजर आए वाहन
बैतूल: बारिश से नदी नालों में उफान ,उफनते नालों को पार करते नजर आए वाहन
जोखिम उठा कर जननी एक्सप्रेस और हंड्रेड डायल भी उफनते नालों को पार कर गए
मध्य प्रदेश.
बैतूल में बारिश के चलते नदी नालों में बाढ़ आ गई । उफनते नदी नालों से रास्ते बंद हो गए और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए ।
शुक्रवार को नदी नालों के उफान पर होने के बाद भी कई वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर वाहन पार करते नजर आए ।
सबसे बड़ी लापरवाही तो पुलिस की सामने आई जिसमे बैतूल के शाहपुर तहसील कार्यालय के पास नाले में बाढ़ के कारण पुल के ऊपर पानी बह रहा था.
उस दौरान यहाँ से डायल हंड्रेड वाहन पार करते नजर आया । इस दौरान यहां पर एक बाइक सवार भी अपनी बाइक को धकेलते हुए नाला पार करता नजर आया । तीसरा नजर बैतूल से मलकापुर के बीच एक नाले में बाढ़ आई थी इस पर एक जननी एक्सप्रेस नाले को पार करती हुई दिखी हालांकि इस दौरान उस जननी एक्सप्रेस में चालक और सहायक ही था कोई मरीज नही था ।
बैतूल से शशांक सोनकपुरिया की रिपोर्ट
जोखिम उठा कर जननी एक्सप्रेस और हंड्रेड डायल भी उफनते नालों को पार कर गए
मध्य प्रदेश.
बैतूल में बारिश के चलते नदी नालों में बाढ़ आ गई । उफनते नदी नालों से रास्ते बंद हो गए और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए ।
शुक्रवार को नदी नालों के उफान पर होने के बाद भी कई वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर वाहन पार करते नजर आए ।
सबसे बड़ी लापरवाही तो पुलिस की सामने आई जिसमे बैतूल के शाहपुर तहसील कार्यालय के पास नाले में बाढ़ के कारण पुल के ऊपर पानी बह रहा था.
उस दौरान यहाँ से डायल हंड्रेड वाहन पार करते नजर आया । इस दौरान यहां पर एक बाइक सवार भी अपनी बाइक को धकेलते हुए नाला पार करता नजर आया । तीसरा नजर बैतूल से मलकापुर के बीच एक नाले में बाढ़ आई थी इस पर एक जननी एक्सप्रेस नाले को पार करती हुई दिखी हालांकि इस दौरान उस जननी एक्सप्रेस में चालक और सहायक ही था कोई मरीज नही था ।
बैतूल से शशांक सोनकपुरिया की रिपोर्ट