एसपी अनिल कुमार ने बताया- चेकिंग करते समय कैसे करें संदिग्ध की पहचान
एसपी अनिल कुमार ने बताया- चेकिंग करते समय कैसे करें संदिग्ध की पहचान
कानपुर। कानपुर में जिस तरह से पुलिस की किरकिरी हो चुकी है। तमाम घटनाएं, जो पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लगा रही थी और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे थे। अब इन सब चीजों को देखते हुए कानपुर पुलिस भी अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने लाल इमली चौराहे पर पुलिस वालों के साथ खड़े होकर खुद चेकिंग करी और पुलिसकर्मियों को बताया भी कि संदिग्ध लोगों को किस तरह से चेक किया जाए और जो शरीफ आदमी है उसके साथ किस तरह से बर्ताव किया जाए।
अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग पूरे शहर में चलाई जा रही है एसपी बेस्ट का कहना है कि किसी भी शरीफ आदमी को परेशान नहीं किया जाएगा और गलत आदमी को बख्शा नहीं जाएगा।