बंदी की मौत पर हंगामा, मांगा मुआवजा
बंदी की मौत पर हंगामा, मांगा मुआवजा
कोतवाली कांट क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी पूर्वी निवासी 26 वर्षीय अवधेश कुमार उर्फ टाइगर को पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत 18 अगस्त को जेल भेजा था । जेल प्रशासन ने तबियत खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया था । मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अवधेश उर्फ टाइगर की गुरुवार दोपहर मौत हो गयी ।
पोस्टमास्टम हाउस से शव घर पहुँचने पर गुस्साई भीड़ ने शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया । इसके बाद बेकाबू होती दिख रही भीड़ को जैसे -तैसे नगर पंचायत कांट के निवर्तमान चेयरमैन जनाब रईस मियाँ जी व उनके छोटे भाई प्रोफ़ेसर शहज़ाद अहमद खां ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया ।जिसका आज सुबह पास के ही शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। एस.डी.एम सदर ,सी.ओ सदर , कोतवाल कांट के अलावा कई थानों के थानाअध्यक्ष व भारी पुलिसबल भी मौका पर रहा मौजूद ।
अंत मे निवर्तमान चेयरमैन ने क्षेत्रिय विधायक मा.मानवेन्द्र सिंह जी से बात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
बंदी की मौत पर गुस्साए लोगों को आस्वासन देकर शांत कराते चेयरमैन रईस मियाँ व प्रोफ़ेसरशाहजहाँपुर/काँट।
कोतवाली कांट क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी पूर्वी निवासी 26 वर्षीय अवधेश कुमार उर्फ टाइगर को पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत 18 अगस्त को जेल भेजा था । जेल प्रशासन ने तबियत खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया था । मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अवधेश उर्फ टाइगर की गुरुवार दोपहर मौत हो गयी ।
पोस्टमास्टम हाउस से शव घर पहुँचने पर गुस्साई भीड़ ने शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया । इसके बाद बेकाबू होती दिख रही भीड़ को जैसे -तैसे नगर पंचायत कांट के निवर्तमान चेयरमैन जनाब रईस मियाँ जी व उनके छोटे भाई प्रोफ़ेसर शहज़ाद अहमद खां ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया ।जिसका आज सुबह पास के ही शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। एस.डी.एम सदर ,सी.ओ सदर , कोतवाल कांट के अलावा कई थानों के थानाअध्यक्ष व भारी पुलिसबल भी मौका पर रहा मौजूद ।
अंत मे निवर्तमान चेयरमैन ने क्षेत्रिय विधायक मा.मानवेन्द्र सिंह जी से बात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर