खेत में कीटनाशक दवा छिड़क रहे किसान की मौत, ऐंठापुर गांव का रहने वाला है किसान हरद्वारिलाल
खेत में कीटनाशक दवा छिड़क रहे किसान की मौत, ऐंठापुर गांव का रहने वाला है किसान हरद्वारिलाल
शाहजहांपुर(निगोही)।
खेत में खड़ी धान की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के दौरान बेहोश हुए किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार पर भारी संकट टूट पड़ा है। निगोही ब्लाक खंड के ग्राम ऐंठापुर निवासी हरद्वारी लाल के पास मात्र एक बीघा खेत है। जिसमे धान की फसल खड़ी थी।
हरद्वारिलाल खेती किसानी के साथ मजदूरी भी करता था। सोमवार दोपहर को हरद्वारिलाल लाल धान की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान जहरीली दवा के कारण वह अचेत होकर खेत में गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद उसके पुत्र ने शोर शराबा किया तो ग्रामीण आ गए। हरद्वारिलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। हरद्वारिलाल की पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री है। परिवार का भरण पोषण हरद्वारिलाल पर ही निर्भर था।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर(निगोही)।
खेत में खड़ी धान की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के दौरान बेहोश हुए किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार पर भारी संकट टूट पड़ा है। निगोही ब्लाक खंड के ग्राम ऐंठापुर निवासी हरद्वारी लाल के पास मात्र एक बीघा खेत है। जिसमे धान की फसल खड़ी थी।
![]() |
मृत किसान की फाइल फोटो (आईएनए) |
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहांपुर