निगोही रोड पर गड्ढो के कारण हो गई टैम्पो चालक की मौत
निगोही रोड पर गड्ढो के कारण हो गई टैम्पो चालक की मौत
सड़क किनारे टैम्पो पलटने से हुआ हादसा, रात भर पड़ा रहा शव
निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम कजरीनूरपुर के पास हुआ हादसा
शाहजहांपुर(निगोही)।
निगोही- शाहजहांपुर मार्ग के घातक गड्ढे एक फिर जानलेवा साबित हुए। गड्ढो से बचने के कारण एक टैम्पो खाई में जाकर गिर गया जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। रात के समय हुए हादसे की जानकारी सुबह लगी तब तक चालक की लाश मौके पर पड़ी रही। सुबह जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
हादसा बीती रात निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम कजरीनूरपुर के पास हुआ। दरअसल एक टैम्पो रात को निगोही से शाहजहांपुर की ओर आ रहा था। माना जा रहा है कि ग्राम कजरीनूरपुर के पास सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण उसने टैम्पो को बचाने के प्रयास किया होगा जिससे टैम्पो सड़क किनारे खाई में गिर गया। टैम्पो पलटने से चालक घायल हो गया रात का समय होने के कारण किसी को जानकारी नही हो सकी। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो टैम्पो पलटा देख मौके पर पहुंचे। टैम्पो के पास ही चालक की लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। टैम्पो चालक की शिनाख्त लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव बनका निवासी 35 वर्षीय वीरेश पुत्र पातीराम के रूप में हुई।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
सड़क किनारे टैम्पो पलटने से हुआ हादसा, रात भर पड़ा रहा शव
निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम कजरीनूरपुर के पास हुआ हादसा
शाहजहांपुर(निगोही)।
निगोही- शाहजहांपुर मार्ग के घातक गड्ढे एक फिर जानलेवा साबित हुए। गड्ढो से बचने के कारण एक टैम्पो खाई में जाकर गिर गया जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। रात के समय हुए हादसे की जानकारी सुबह लगी तब तक चालक की लाश मौके पर पड़ी रही। सुबह जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
हादसा बीती रात निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम कजरीनूरपुर के पास हुआ। दरअसल एक टैम्पो रात को निगोही से शाहजहांपुर की ओर आ रहा था। माना जा रहा है कि ग्राम कजरीनूरपुर के पास सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण उसने टैम्पो को बचाने के प्रयास किया होगा जिससे टैम्पो सड़क किनारे खाई में गिर गया। टैम्पो पलटने से चालक घायल हो गया रात का समय होने के कारण किसी को जानकारी नही हो सकी। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो टैम्पो पलटा देख मौके पर पहुंचे। टैम्पो के पास ही चालक की लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। टैम्पो चालक की शिनाख्त लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव बनका निवासी 35 वर्षीय वीरेश पुत्र पातीराम के रूप में हुई।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर