अंतर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
अंतर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
शाहजहांपुर।
खुटार पुलिस ने अंतर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। शुक्रवार की रात्रि खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने मय हमराह फोर्स के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान डीजल चोरी की योजना बनाते समय रात्रि लगभग 1 बजे तिकुनिया तिराहे के पास से ग्राम मैनिया फार्म थाना पुवायाँ निवासी राजवीर जाटव को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक गाडी मारुति सुजुकी स्टीम वी एक्स आई रंग सिल्वर व 6 अदद 40 लीटर वाली प्लास्टिक की नीले रंग की पिपिया व 2 अदद प्लास्टिक के करीब ढाई ढाई मीटर लम्बे पाईप व 2 पेचकस एक बडा व एक छोटा बरामद हुआ।
अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग लीडर विकास सक्सैना नि. ग्राम सहवाजनगर गौटिया थाना सदर बाजार तथा मुबारक नि. ग्राम जमौर थाना रौजा भागने मे सफल रहे। जिनकी तलाश मे दबिश दी जा रही है। पूछताछ से अभियुक्त राजवीर ने बताया कि गिरोह का सरगना विकास है वह पूरे गिरोह के साथ रात्रि मे निकलता है तथा स्टीम गाडी को ढाबे या पेट्रोल पम्प पर खडे ट्रको के बगल लगाकर पेचकस से ट्रक के फ्यूल टैंक का लॉक तोडकर उसमे से डीजल चोरी कर लेते है। जिसे बाद मे बेच देते है। पूछताछ पर यह भी बताया कि इस गिरोह ने 50 से ऊपर चोरिया जनपद सीतापुर, हरदोई, पीलीभीत, बरेली, बदायूँ व शाहजहाँपुर के हाइवे के ढाबो पर खडे ट्रको से की है। 15 दिन पूर्व थाना कटरा क्षेत्र में इसी गिरोह ने विकास की जायलो गाडी से जेसीबी से डीजल चोरी किया था पुलिस को देखकर जायलो छोडकर सभी मौके से फरार हो गये थे। सभी कटरा थाने से चोरी मे वांछित है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। वही विकास सक्सैना, नि. ग्राम सहवाजनगर गौटिया थाना सदर बाजार बाजार, मुबारक नि. ग्राम जमौर थाना काँट फरार हो गए।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।
खुटार पुलिस ने अंतर्जनपदीय डीजल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। शुक्रवार की रात्रि खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने मय हमराह फोर्स के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान डीजल चोरी की योजना बनाते समय रात्रि लगभग 1 बजे तिकुनिया तिराहे के पास से ग्राम मैनिया फार्म थाना पुवायाँ निवासी राजवीर जाटव को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक गाडी मारुति सुजुकी स्टीम वी एक्स आई रंग सिल्वर व 6 अदद 40 लीटर वाली प्लास्टिक की नीले रंग की पिपिया व 2 अदद प्लास्टिक के करीब ढाई ढाई मीटर लम्बे पाईप व 2 पेचकस एक बडा व एक छोटा बरामद हुआ।
अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग लीडर विकास सक्सैना नि. ग्राम सहवाजनगर गौटिया थाना सदर बाजार तथा मुबारक नि. ग्राम जमौर थाना रौजा भागने मे सफल रहे। जिनकी तलाश मे दबिश दी जा रही है। पूछताछ से अभियुक्त राजवीर ने बताया कि गिरोह का सरगना विकास है वह पूरे गिरोह के साथ रात्रि मे निकलता है तथा स्टीम गाडी को ढाबे या पेट्रोल पम्प पर खडे ट्रको के बगल लगाकर पेचकस से ट्रक के फ्यूल टैंक का लॉक तोडकर उसमे से डीजल चोरी कर लेते है। जिसे बाद मे बेच देते है। पूछताछ पर यह भी बताया कि इस गिरोह ने 50 से ऊपर चोरिया जनपद सीतापुर, हरदोई, पीलीभीत, बरेली, बदायूँ व शाहजहाँपुर के हाइवे के ढाबो पर खडे ट्रको से की है। 15 दिन पूर्व थाना कटरा क्षेत्र में इसी गिरोह ने विकास की जायलो गाडी से जेसीबी से डीजल चोरी किया था पुलिस को देखकर जायलो छोडकर सभी मौके से फरार हो गये थे। सभी कटरा थाने से चोरी मे वांछित है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। वही विकास सक्सैना, नि. ग्राम सहवाजनगर गौटिया थाना सदर बाजार बाजार, मुबारक नि. ग्राम जमौर थाना काँट फरार हो गए।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर