चहेतों को दे दी खाद, तपती धूप में खड़े रह गए किसान
चहेतों को दे दी खाद, तपती धूप में खड़े रह गए किसान
अलापुर।
साधन सहकारी समिति चितौरा धनौरा पर पहुँची खाद सचिव के चहेतों घर ज्यादा और किसानों के खेतों में कम पहुँची। सैकड़ो महिलाएं और पुरुष खाद के इंतजार में तपती धूप में खड़े ही रह गए।
बताते चलें कि जहां किसान अपनी फसलों में यूरिया खाद लगाने के लिए परेशान। खाद के लिए दिन व दिन दरबदर भटक रहा है।फसलें बर्बादी के कगार पर पहुँच गई है। किसानों के चेहरे पर भविष्य की चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है।
वहीं साधन सहकारी समिति चितौरा धनौरा के सचिव ने चहेतों के गोदामो में खाद कैद करा दी जबकि तपती धूप में यूरिया के लिए सुबह से लाइन में ही लगे रह गया और खाद खत्म हो गई। सौकड़ों किसान खाली हाथ ही अपने-अपने घरों को मायूस होकर लौट गए।
शकील बख्शी अलापुर बदायूं
अलापुर।
साधन सहकारी समिति चितौरा धनौरा पर पहुँची खाद सचिव के चहेतों घर ज्यादा और किसानों के खेतों में कम पहुँची। सैकड़ो महिलाएं और पुरुष खाद के इंतजार में तपती धूप में खड़े ही रह गए।
बताते चलें कि जहां किसान अपनी फसलों में यूरिया खाद लगाने के लिए परेशान। खाद के लिए दिन व दिन दरबदर भटक रहा है।फसलें बर्बादी के कगार पर पहुँच गई है। किसानों के चेहरे पर भविष्य की चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है।
वहीं साधन सहकारी समिति चितौरा धनौरा के सचिव ने चहेतों के गोदामो में खाद कैद करा दी जबकि तपती धूप में यूरिया के लिए सुबह से लाइन में ही लगे रह गया और खाद खत्म हो गई। सौकड़ों किसान खाली हाथ ही अपने-अपने घरों को मायूस होकर लौट गए।
शकील बख्शी अलापुर बदायूं