जिला गन्ना अधिकारी ने ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया
जिला गन्ना अधिकारी ने ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया
शाहजहांपुर।
जिला गन्ना अधिकारी ने सहकारी गन्ना समिति रोजा एवं चीनी मिल रोजा के गाँव आटा बुजुर्ग में हो रहे ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का डॉ. सुनील कनौजिया के साथ निरीक्षण किया। यह प्रदर्शन कार्य गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर किया गया। सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक चन्द्र शेखर द्वारा गाँव का गोसवारा किसानो को पढ़कर सुनाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस गाँव मे 204 सट्टे है तथा 180 हे गाँव का कुल गन्ना रकबा है। कोविड -19 के कारण इस साल शासन ने कागज की पर्ची वितरण पर रोक लगा दी है।
इस साल एसएमएस पर्ची पर ही तौल की जाएगी। जिसके कारण किसान अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे है। सट्टा प्रदर्शन मे किसानो की अच्छी सहभागिता रही। इस दौरान सुधीर कुमार शर्मा, सत्तार, अनिल कुमार, कलीम, क़ासिम, सालिक राम व अन्य लोग उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।
जिला गन्ना अधिकारी ने सहकारी गन्ना समिति रोजा एवं चीनी मिल रोजा के गाँव आटा बुजुर्ग में हो रहे ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का डॉ. सुनील कनौजिया के साथ निरीक्षण किया। यह प्रदर्शन कार्य गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर किया गया। सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक चन्द्र शेखर द्वारा गाँव का गोसवारा किसानो को पढ़कर सुनाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस गाँव मे 204 सट्टे है तथा 180 हे गाँव का कुल गन्ना रकबा है। कोविड -19 के कारण इस साल शासन ने कागज की पर्ची वितरण पर रोक लगा दी है।
इस साल एसएमएस पर्ची पर ही तौल की जाएगी। जिसके कारण किसान अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे है। सट्टा प्रदर्शन मे किसानो की अच्छी सहभागिता रही। इस दौरान सुधीर कुमार शर्मा, सत्तार, अनिल कुमार, कलीम, क़ासिम, सालिक राम व अन्य लोग उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर