कन्टेनर ने ट्रेक्टर ट्राली में मारी पीछे से ठोकर, तीन की घटना स्थल पर मौत, आधा दर्जन घायल
कन्टेनर ने ट्रेक्टर ट्राली में मारी पीछे से ठोकर, तीन की घटना स्थल पर मौत, आधा दर्जन घायल
सीतापुर.
थाना कोतवाली सीतापुर की चौकी शाहमहोली के पास ट्रेक्टर ट्राली में कन्टेनर ने मारी पीछे से मारी जोर दार टक्कर, ट्रेक्टर ट्राली पर सवार तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्टेनर की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली में बैठे लोग उछल कर दूर जा गिरे | सूचना मिलते ही जिले से आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया |
बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ट्राली पर लगभग 15लोग थे यह सवार लकड़ी का कटान कर अपने-अपने घर जा रहे थे।तभी रास्ते में भारी भरकम वाहन कन्टेनर संख्याUK06CA9885ने ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मारते हुए दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया । सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी पुलिस कप्तान आर पी सिंह व सिओ सिटी योगेन्द्र सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, घटनास्थल के बाद जिले के सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचकर अच्छे इलाज के लिये किया प्रयास।
मृतक भजन पुत्र रज्जब, अजमत पुत्र हसमत,राजू घायल अलताप,प्रमोद,संतोष आदि निवासी उमरी सलेमपुर थाना हरगांव हैं. पुलिस ने कन्टैनर चालक व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है |
शरद कपूर
सीतापुर
सीतापुर.
थाना कोतवाली सीतापुर की चौकी शाहमहोली के पास ट्रेक्टर ट्राली में कन्टेनर ने मारी पीछे से मारी जोर दार टक्कर, ट्रेक्टर ट्राली पर सवार तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्टेनर की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली में बैठे लोग उछल कर दूर जा गिरे | सूचना मिलते ही जिले से आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया |
बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ट्राली पर लगभग 15लोग थे यह सवार लकड़ी का कटान कर अपने-अपने घर जा रहे थे।तभी रास्ते में भारी भरकम वाहन कन्टेनर संख्याUK06CA9885ने ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मारते हुए दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया । सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी पुलिस कप्तान आर पी सिंह व सिओ सिटी योगेन्द्र सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, घटनास्थल के बाद जिले के सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचकर अच्छे इलाज के लिये किया प्रयास।
मृतक भजन पुत्र रज्जब, अजमत पुत्र हसमत,राजू घायल अलताप,प्रमोद,संतोष आदि निवासी उमरी सलेमपुर थाना हरगांव हैं. पुलिस ने कन्टैनर चालक व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है |
शरद कपूर
सीतापुर