रामचंद्र मिशन पुलिस ने 5000 का इनामी बदमाश को साथी सहित किया गिरफ्तार
रामचंद्र मिशन पुलिस ने 5000 का इनामी बदमाश को साथी सहित किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में क्रियाशील एवं चिन्हित किये गये टाप-10 अपारिधियों गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के अन्तर्गत आरसी मिशन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुआरी तलाब से अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी गुआरी को उसके साथी सहित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व 03 किलों अपमिश्रित यूरिया बरामद किया। एवं तथा भट्टी व लहन नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के साथी सरोज के कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना पर मु.अ.सं. 359/20 धारा 272/273 IPC व व 60 (2) आबकारी अधि. बनाम वीरेन्द्र व मु.अ.सं. 358/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरोज पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान किया गया।
उक्त अभियुक्त वीरेन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है जो शराब बिक्री व कच्ची शराब का निस्कर्षण करता है तथा अपने साथियो के साथ व स्वंय अप मिश्रित अवैध शराब का निस्कर्षण व शराब तस्करी का कार्य करता है। अभियुक्त पर गैंस्टर की कार्यवाही की जा चुकी थी जिसमे कई दिनों से वाछिंत चल रहा था। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र नि. गुआरि व सरोज नि. हरपालपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में दीपक शुक्ल थाना प्रभारी, उ.नि. रामफल सिह, एचसी ओमकार सिंह, एचसी सुकेन्द्र पाल सिंह, लोकेन्द्र सिह, नवल चौधरी, गीतम सिह मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
अपमिश्रित शराब व यूरिया सहित अवैध तमंचा बरामदशाहजहांपुर।
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में क्रियाशील एवं चिन्हित किये गये टाप-10 अपारिधियों गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के अन्तर्गत आरसी मिशन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुआरी तलाब से अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी गुआरी को उसके साथी सहित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व 03 किलों अपमिश्रित यूरिया बरामद किया। एवं तथा भट्टी व लहन नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के साथी सरोज के कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना पर मु.अ.सं. 359/20 धारा 272/273 IPC व व 60 (2) आबकारी अधि. बनाम वीरेन्द्र व मु.अ.सं. 358/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरोज पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान किया गया।
उक्त अभियुक्त वीरेन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है जो शराब बिक्री व कच्ची शराब का निस्कर्षण करता है तथा अपने साथियो के साथ व स्वंय अप मिश्रित अवैध शराब का निस्कर्षण व शराब तस्करी का कार्य करता है। अभियुक्त पर गैंस्टर की कार्यवाही की जा चुकी थी जिसमे कई दिनों से वाछिंत चल रहा था। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विजेन्द्र नि. गुआरि व सरोज नि. हरपालपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में दीपक शुक्ल थाना प्रभारी, उ.नि. रामफल सिह, एचसी ओमकार सिंह, एचसी सुकेन्द्र पाल सिंह, लोकेन्द्र सिह, नवल चौधरी, गीतम सिह मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर