घर में घुसकर लूटपाट, तोडफोड, गाली गलौज करने में सपा सांसद आजम खाॅ का करीबी, 20 हजार रूपये का इनामी आरोपी सपा नेता फिरोज खान गिरफ्तार
घर में घुसकर लूटपाट, तोडफोड, गाली गलौज करने में सपा सांसद आजम खाॅ का करीबी, 20 हजार रूपये का इनामी आरोपी सपा नेता फिरोज खान गिरफ्तार
रामपुर। यूपी के रामपुर में बीते वर्ष 25 जुलाई को वादिया सफीक बानो पत्नी सिराजुद्दीन नि0 घेर मिया खाॅ थाना गंज जनपद-रामपुर द्वारा थाना गंज, रामपुर पर सूचना दी थी कि नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन अजहर खाॅ, तत्कालीन सीओ सिटी आलेहसन, सपा नेता फिरोज खाॅ, रानू खाॅ, ओमेन्द्र चैहान नि0 नामालूम व ठेकेदार बरकत अली नि0 कन्जा थाना इज्जतनगर बरेली व 20 से 25 अज्ञात द्वारा उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए उसके परिवार को मकान से बाहर निकाल दिया गया था और घर में रखे 25 हजार रूपये ले गये तथा घर का सामान तोड दिया। इस सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर मु0अ0सं0-509/19 धारा 452,447,427,504,506,395 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
उक्त अभियोग में गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रामपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फिरोज खाॅ पुत्र शौकत खाॅ निवासी मजार खुर्मे वाली थाना कोतवाली, रामपुर को जौहर पुलिया से खोद को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी निशादेही पर लूटे गये रूपयों में पुरानी करेंसी के 04 हजार रूपये (500X8=4000) बरामद हुए। जिसको थाना गंज पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
बरामदगी:-
लूटे गये रूपयों में पुरानी करेंसी के 04 हजार रूपये (500X8= 4000) बरामद हुए।
रिपोर्टर हारून पाशा