अयोध्या जनपद के थाना मवई पुलिस ने एक व्यक्ति को कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
अयोध्या जनपद के थाना मवई पुलिस ने एक व्यक्ति को कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
अयोध्या।
अयोध्या जनपद के थाना मवई पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुंचा दिया।
बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मवई के निर्देशन मे थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी का हिस्ट्रीशीटर एचएस संख्या 57 –एन को उ0नि0 लालधर प्रसाद चौकी प्रभारी सैदपुर मय टीम द्वारा सीएचसी सुनवा से करीब जीआईसी सुनवा के सामने सड़क से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पर मु.अ.सं. 303/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है अभियुक्त शिवराज सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर को न्यायालय भेजा गया जहां से जेल की राह पकड़ लिया ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-मु.अ.सं.303/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मवई अयोध्या
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शिवराज सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर नि.ग्राम विशम्भर पट्टी सत्थिन थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी
बरामदगी का विवरण-एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 95/08 धारा 395/412भा0द0वि0 थाना इनायतनगर अयोध्या
2. मु0अ0सं0 109/2008 धारा 399/402/412भा0द0वि0 थाना इनायतनगर अयोध्या
3. मु0अ0सं0 209/2008 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना इनायतनगर अयोध्या
4. मु0अ0सं0 270/08 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना शुकुल बाजार अमेठी अयोध्या
5. मु0अ0सं0 299/2008 धारा ¾ गुण्डा अधि0 थाना शुकुल बाजार अमेठी अयोध्या दर्ज है।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश
अयोध्या।
अयोध्या जनपद के थाना मवई पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुंचा दिया।
बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मवई के निर्देशन मे थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी का हिस्ट्रीशीटर एचएस संख्या 57 –एन को उ0नि0 लालधर प्रसाद चौकी प्रभारी सैदपुर मय टीम द्वारा सीएचसी सुनवा से करीब जीआईसी सुनवा के सामने सड़क से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पर मु.अ.सं. 303/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है अभियुक्त शिवराज सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर को न्यायालय भेजा गया जहां से जेल की राह पकड़ लिया ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-मु.अ.सं.303/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मवई अयोध्या
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शिवराज सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर नि.ग्राम विशम्भर पट्टी सत्थिन थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी
बरामदगी का विवरण-एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 95/08 धारा 395/412भा0द0वि0 थाना इनायतनगर अयोध्या
2. मु0अ0सं0 109/2008 धारा 399/402/412भा0द0वि0 थाना इनायतनगर अयोध्या
3. मु0अ0सं0 209/2008 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना इनायतनगर अयोध्या
4. मु0अ0सं0 270/08 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना शुकुल बाजार अमेठी अयोध्या
5. मु0अ0सं0 299/2008 धारा ¾ गुण्डा अधि0 थाना शुकुल बाजार अमेठी अयोध्या दर्ज है।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश