अयोध्या जिले में अपराधियो की धर-पकड़ के भय से अपराधी स्वंय पकड़ रहे हैं जमानत उठाकर जेल की राह
अयोध्या जिले में अपराधियो की धर-पकड़ के भय से अपराधी स्वंय पकड़ रहे हैं जमानत उठाकर जेल की राह
अयोध्या।
कानपुर की घटना का असर पूरे प्रदेश में दिखाई पड़ रहा है। एक बड़ी घटना होने के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है । और हर जिले में ,हर थाने पर, टॉप टेन की लिस्ट बनाकर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए धर पकड़ कर रही है । जिससे अपराधी सहमे से लग रहे हैं । अयोध्या जनपद में अपराधी पुलिस के डर से , पकड़े जाने के डर से, अपनी जमानत स्वयं उठाकर जेल की राह पकड़ रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के बाद अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस की कार्यवाही से डरे हुए अपराधी अब पुराने मामले में जमानत उठाकर जेल की राह पकड़ रहे हैं।,
इन अपराधियों में टाप 10 अपराधी दिलीप वर्मा, रवि गौतम ने पुलिस की कार्यवाही से भयभीत होकर अपनी जमानत उड़वाकर स्वंय जेल की राह पकड़ी। इसके अतिरिक्त ईनामियों टाप 10 शातिर अपराधी रमन तिवारी, मिथिलेश सोनकर पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ईनामिया टाप 10 वांछित शातिर अपराधी दिलीप निवासी वंधूसरा सरैया थाना गोशईगंज जो जनपद अम्बेडकर नगर के थाना महरूआ के अभियोग में जमानत उड़वाकर जेल गया। 10 हजार का वांछित अपराधी रवि गौतम पुत्र संतलाल गौतम निवासी अशरफपुर बरवां थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर जो थाना गोशईगंज अयोध्या वांछित है ने आत्मसमर्पण कर दिया है। टाप 10 अपराधी रमन तिवारी पुत्र मंगला तिवारी नि0 पुनहट थाना महराजगंज को अवैध तमंचे के साथ थानाध्यक्ष महराजगंज द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 10 हजार का वांछित मिथिलेश सोनकर उर्फ भोपू पुत्र इन्दर लाल नि0 अंगूरीबाग थाना को0 नगर को थाना कैन्ट द्वारा गिरफ्तार किया गया। जनपद में थानावार हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसलिए कुछ अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इससे अपराध में कमी आएगी और अपराधी भयभीत रहेंगे।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़
अयोध्या उत्तर प्रदेश
अयोध्या।
कानपुर की घटना का असर पूरे प्रदेश में दिखाई पड़ रहा है। एक बड़ी घटना होने के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है । और हर जिले में ,हर थाने पर, टॉप टेन की लिस्ट बनाकर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए धर पकड़ कर रही है । जिससे अपराधी सहमे से लग रहे हैं । अयोध्या जनपद में अपराधी पुलिस के डर से , पकड़े जाने के डर से, अपनी जमानत स्वयं उठाकर जेल की राह पकड़ रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के बाद अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस की कार्यवाही से डरे हुए अपराधी अब पुराने मामले में जमानत उठाकर जेल की राह पकड़ रहे हैं।,
इन अपराधियों में टाप 10 अपराधी दिलीप वर्मा, रवि गौतम ने पुलिस की कार्यवाही से भयभीत होकर अपनी जमानत उड़वाकर स्वंय जेल की राह पकड़ी। इसके अतिरिक्त ईनामियों टाप 10 शातिर अपराधी रमन तिवारी, मिथिलेश सोनकर पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ईनामिया टाप 10 वांछित शातिर अपराधी दिलीप निवासी वंधूसरा सरैया थाना गोशईगंज जो जनपद अम्बेडकर नगर के थाना महरूआ के अभियोग में जमानत उड़वाकर जेल गया। 10 हजार का वांछित अपराधी रवि गौतम पुत्र संतलाल गौतम निवासी अशरफपुर बरवां थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर जो थाना गोशईगंज अयोध्या वांछित है ने आत्मसमर्पण कर दिया है। टाप 10 अपराधी रमन तिवारी पुत्र मंगला तिवारी नि0 पुनहट थाना महराजगंज को अवैध तमंचे के साथ थानाध्यक्ष महराजगंज द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 10 हजार का वांछित मिथिलेश सोनकर उर्फ भोपू पुत्र इन्दर लाल नि0 अंगूरीबाग थाना को0 नगर को थाना कैन्ट द्वारा गिरफ्तार किया गया। जनपद में थानावार हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसलिए कुछ अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इससे अपराध में कमी आएगी और अपराधी भयभीत रहेंगे।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़
अयोध्या उत्तर प्रदेश