संघ परिवार द्वारा किया गया शहीद स्मारक पार्क में पौधारोपण
संघ परिवार द्वारा किया गया शहीद स्मारक पार्क में पौधारोपण
बदायूं / दातागंज। आज दातागंज नगर के शहीद स्मारक पार्क में संघ परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया।
जिसमे गुलाब , बेला, गुड़हल, गिलोय, एलोवेरा आदि पौधों का सभी स्वयंसेवको द्वारा रोपण किया गया।
स्वयंसेवको ने न सिर्फ पौधरोपण किया बल्कि इनके पल्लवित व पुष्पित होने तक की जिम्मेदारी को आपस मे बांटा।
कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे दातागंज को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी को लेकर संघ परिवार निरंतर प्रयास रत है। सामाजिक दायित्वों को निभाने में
नगर कार्यवाह असित गुप्ता, व्यवस्था प्रमुख सत्यपाल गुप्ता, शारीरिक प्रमुख शेखर सक्सेना, विद्यार्थी प्रमुख मनु गुप्ता, अरुण गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, दीपू गुप्ता व केशव सक्सेना आदि का सहयोग प्रमुख रूप से रहा।
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट