अमृतसर की जेल में बन्द पाकिस्तानी हवालाती खादिम की मृत देह पाक के हवाले की गई
अमृतसर की जेल में बन्द पाकिस्तानी हवालाती खादिम की मृत देह पाक के हवाले की गई
(अमृतसर की केंद्रीय जेल में था बन्द, सन् 2017 में बॉर्डर क्रासिंग और पासपोर्ट एक्ट तहत किया गया था गिरफ्तार)
(हड्डियों की टीबी से था पीड़ित, 29 जून 2020को जेल में हुई थी मौत)
अमृतसर। अमृतसर की केंद्रीय जेल में बन्द पाकिस्तानी हवालाती खादिम की मृत शव आज पाक रेंजरों को सौंप दिया गया। खादिम 2017को बॉर्डर क्रिसिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उस पर बॉर्डर क्रासिंग और पासपोर्ट एक्ट के मामले दर्ज किया गया था। जेल के अंदर हड्डियों की टीबी से पीड़ित था और 29 जून को जेल में उसकी मौत हो गयी थी। आज जेल सुप्रिडेंट ने उसके शवको अटारी वाघा सरहद पर पहुंचाया जहां बीएसएफ दुवारा उसके शव को पाक रेंजर को सौंप दिया.
हरदेव प्रिंस