एक तरह तेज़ बारिश से किसान हुए परेशान तो दूसरी तरफ टिड्डियों के दल ने भी खूब छकाया
एक तरह तेज़ बारिश से किसान हुए परेशान तो दूसरी तरफ टिड्डियों के दल ने भी खूब छकाया
कन्नौज। कन्नौज के किसानों के लिए आज का दिन मुसीबत लेकर आया। तेज बारिश के आसार के चलते किसान खेत मे पानी की निकासी दुरुस्त करने निकले थे। जब किसान खेत की मेड दुरुस्त करने में जुटे थे, तभी लाखों के8 संख्या में आईं टिड्डियीं ने खेतों पर धावा बोल दिया। परेशान किसान किसी तरह शोर करके फसल छत कर रही टिड्डियों को भगाने में जुटे है।
वीओ - कन्नौज जिले में इससे पहले एक बार टिड्डी दल ने हमला किया था, लेकिन तब टिड्डी दल मैनपुरी बॉर्डर तक ही रहा था। इस बार टिड्डी दल ने पूरे जिले में धावा बोला है। जिले की तीनों तहसीलों के सैकड़ों गांवो में टिड्डियों का यह झुंड फसलों पर कब्जा जमाये बैठा है। किसान अपने संसाधनों से शोर कर टिड्डियों की भगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोशिश वन्त के मुंह मे जीरा साबित हो रही है। टिड्डियों को भगाने के लिये जिम्मेदारी लेने वाले कृषि विभाग को इसकी भनक तक नही है।
जानकारी करने पर पता चला कि हॉटस्पॉट विकास भवन सील होने के कारण कृषि विभाग का कोई अफसर है ही नही। देखना होगा टिड्डियीं का यह दल कन्नौज के कितने अन्नदाताओं को बर्बाद करता है।
आईएनए न्यूज़ डेस्क
कन्नौज