घरों में काम कर चोरी करने वाले मां बाप के साथ बेटी गिरफ्तार
घरों में काम कर चोरी करने वाले मां बाप के साथ बेटी गिरफ्तार
(7 मार्च को लोदीपुर में एक परिवार को बनाया था निशाना, रौजा पुलिस ने तीनों को पकड़कर माल बरामद किया, जेल भेजे गए तीनो)
शाहजहांपुर। घरों में काम करने वाली महिला को उसके मां बाप के साथ पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़कर तीन माह पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। तीनों को पुलिस ने जेल भेजा।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोदीपुर के रहने वाले शाबेज खां के घर में मोहल्ले में किराए पर रहने वाली चांदनी पुत्री पप्पू खां उर्फ शाहिद काम किया करती थी। शाहबेज के घर वालो को उसपर बहुत यकीन था। 7 मार्च को चांदनी ने उनके खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उन्हें खिला दी और अपनी मां अंजुम को बुलाकर शाहबेज के घर से 10 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, सोने की चेन समेत आदि सामान पार कर दिया। उधर पप्पू खां मकान खाली करता रहा ये तीनो उसी दिन वहां स फरार हो गए।
होश आने पर शाहबेज ने रौजा थाने में चांदनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चांदनी, अंजुम व पप्पू उर्फ शाहिद को जमूका के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन लोगो ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने के बाद लखनऊ भाग गए थे जहां लॉकडाउन में रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। पकड़ा गया ये चोर परिवार सीतापुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के गौशाला पुरवा के रहने वाले हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर