यूपी के जिला रामपुर में चार दिन से लगातार हो रही बारिश से कोशी नदी का जलस्तर बढ़ा, किसानों को सताने लगी चिंता
यूपी के जिला रामपुर में चार दिन से लगातार हो रही बारिश से कोशी नदी का जलस्तर बढ़ा, किसानों को सताने लगी चिंता
रामपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है 4 दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और ऐसे में नदी के किनारे के गांवों के लोगों को चिंता है कि यदि नदी का जलस्तर और बढ़ गया तो उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है हालांकि यहां के क्षेत्रवासियों का कहना है कि किसानों के नदी के पार खेत में खड़ी फसल को नुकसान के लक्षण अधिक बढ़ गए हैं और जानवरों को चारा खिलाने में भी काफी बड़ी दिक्कत हो रही है।
वही एक किसान ने बताया कि स्वार क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर, छपरा, मिलक काजी,धनपुर शाहदरा, मधुपुरा ऐसे कई गांव है जो कि इनकी फसल करने की जमीन नदी के पार है और उस जमीन में जानवरों का खाने के लिए चारा है ऐसे में किसान अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पार से जानवरों के लिए चरा ल रहे हैं और वह किसान को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
हारून पाशा