अश्लीलता पड़ी महंगी, चौकी पर तैनात दरोगा हुआ लाइन हाजिर
अश्लीलता पड़ी महंगी, चौकी पर तैनात दरोगा हुआ लाइन हाजिर
सीतापुर.
पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा की अश्लील फोटो वायरल होना मंहगा पड़ गया, पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए चौकी पर तैनात दरोगा को लाइन हाजिर कर पूरे प्रकरण की जांच सीओ बिसबाँ को सोंप दी है |
जनपद के रामपुर कलां थाना क्षेत्र की चौकी सरैंया पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा धर्मेन्द्र चौधरी की एक छात्रा के साथ अश्लील फोटो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसमे दरोगा जी एक छात्रा के साथ अमर्यादित ढंग से लेटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं | पुलिस अधीक्षक ने वायरल हुई इस फोटो को गंभीरता से लिया और उन्होंने एस.एस.पी दक्षिणी अखिलेश्वर पाण्डेय को तत्काल जाँच कराने को कहा|
एसएसपी दक्षिणी ने सीओ सिधौली अंकित कुमार को जाँच सौंपी, उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर एसएसपी दक्षिणी अखिलेश्वर पाण्डेय ने चौकी सरैंया दरोगा धर्मेन्द्र चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है | अब इस वायरल फोटो की जाँच पुलिस अधीक्षक ने सीओ बिसबाँ पीयूष सिंह को सौंपी है |
फिलहाल छात्रा के साथ दरोगा जी फोटो वायरल होना जिले में चर्चा का विषय बना है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश