दो बहनों के बीच हुए विवाद में एक बहन ने पिया कीटनाशक, जिला अस्पताल में भर्ती
दो बहनों के बीच हुए विवाद में एक बहन ने पिया कीटनाशक, जिला अस्पताल में भर्ती
सीतापुर.
मायके आई बहन का छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, फिर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया जोकि बड़ी बहन को इतनी नागवार गुजरी की उसने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पीकर अपनी ईहलीला ही समाप्त करने की ठान ली, जिसे बाद में परिवारीजनो ने जिला चिकित्सालय सीतापुर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है |
परसेंडी विकास खण्ड के थाना तालगांव क्षेत्र का गाँव जमुनापुर में एक प्रतिठिष्त परिवार में यह हादसा बुधवार की प्रातः हुआ | जहाँ पर बड़ी एवं छोटी बहन के वाद-विवाद के मध्य झगड़ा हो गया था, परिजनो के अनुसार बड़ी बहन को छोटी बहन की कोई बात इतना अधिक चुभ गई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया | कीटनाशक दवा पीने के बाद उसने स्वयं परिवार वालों को भी बता दिया कि उसने जहरीली दवा पी ली है, कुछ ही देर में हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी ले गए | जहां डाक्टरो की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, उधर घटना के बाद से ही छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है |
शरद कपूर
सीतापुर
सीतापुर.
मायके आई बहन का छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, फिर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया जोकि बड़ी बहन को इतनी नागवार गुजरी की उसने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पीकर अपनी ईहलीला ही समाप्त करने की ठान ली, जिसे बाद में परिवारीजनो ने जिला चिकित्सालय सीतापुर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है |
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
परसेंडी विकास खण्ड के थाना तालगांव क्षेत्र का गाँव जमुनापुर में एक प्रतिठिष्त परिवार में यह हादसा बुधवार की प्रातः हुआ | जहाँ पर बड़ी एवं छोटी बहन के वाद-विवाद के मध्य झगड़ा हो गया था, परिजनो के अनुसार बड़ी बहन को छोटी बहन की कोई बात इतना अधिक चुभ गई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया | कीटनाशक दवा पीने के बाद उसने स्वयं परिवार वालों को भी बता दिया कि उसने जहरीली दवा पी ली है, कुछ ही देर में हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी ले गए | जहां डाक्टरो की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, उधर घटना के बाद से ही छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है |
शरद कपूर
सीतापुर