एसडीएम कैम्पियरगंज ने लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल के साथ किया क्षेत्र का दौरा
एसडीएम कैम्पियरगंज ने लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल के साथ किया क्षेत्र का दौरा
कैंपियरगंज/गोरखपुर।
लाकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन में कैंपियरगंज एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कैंपियरगंज कस्बा सहित अन्य जगहों पर सख्ती से पेश आये।
एसडीएम श्री सिंह ने तहसीलदार शशिभूषण पाठक,नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा व कैंपियरगंज तथा पीपीगंज पुलिस के साथ तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाक डाउन को कड़ाई से अनुपालन कराया तथा जगह जगह बेवजह घूम रहे लोगों से कड़ाई से पेश आये और हिदायत देते हुए कहा जाता बेवजह घूमते हुए पकड़े जायेंगे तो लाक डाउन नियमों के तहत कार्यवाई होगी।
तहसील व पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के चौमुखा कस्बा सहित मछलीगांव, करमैनी,बलुआ,महावनखोर, रावतगंज, भौराबारी,शिवपुर सहित अन्य जगहों पर कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, शिकंदर सहित कैंपियरगंज व पीपीगंज पुलिस मुस्तैद रही।
संजय राजपूत
रीजनल एडिटर गोरखपुर
कैंपियरगंज/गोरखपुर।
लाकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन में कैंपियरगंज एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कैंपियरगंज कस्बा सहित अन्य जगहों पर सख्ती से पेश आये।
एसडीएम श्री सिंह ने तहसीलदार शशिभूषण पाठक,नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा व कैंपियरगंज तथा पीपीगंज पुलिस के साथ तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लाक डाउन को कड़ाई से अनुपालन कराया तथा जगह जगह बेवजह घूम रहे लोगों से कड़ाई से पेश आये और हिदायत देते हुए कहा जाता बेवजह घूमते हुए पकड़े जायेंगे तो लाक डाउन नियमों के तहत कार्यवाई होगी।
तहसील व पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के चौमुखा कस्बा सहित मछलीगांव, करमैनी,बलुआ,महावनखोर, रावतगंज, भौराबारी,शिवपुर सहित अन्य जगहों पर कड़ी निगरानी रखी। इस दौरान राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, शिकंदर सहित कैंपियरगंज व पीपीगंज पुलिस मुस्तैद रही।
संजय राजपूत
रीजनल एडिटर गोरखपुर