नशा करके गालियां निकाल रहे नौजवानों को रोकना पड़ा महंगा, पूरा परिवार हुआ जख्मी
नशा करके गालियां निकाल रहे नौजवानों को रोकना पड़ा महंगा, पूरा परिवार हुआ जख्मी
घर में घुसकर तेजधार हथियारों से पूरे परिवार को किया घायल किसी का सर कटा और किसी का हाथ
70 साल के बुजुर्ग जोड़े के साथ बच्चे और औरतें भी घायल
पंजाब .
नशे को रोकने की बात तो छोड़ो पुलिस दे रही है नशा करने वालों को बढ़ावा अमृतसर के खालसा नगर में 24-06-2020 को नशा कर रहे नौजवानों को रोकना पड़ा इस परिवार को भारी परिवार का कहना है कि नशा करके निकालते थे गालियां रोका तो पूरे परिवार को जान से मारने तक यह नौजवान पहुंचे.
कहां गई पंजाब सरकार के दावेदारों में पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया था कि सत्ता में आते ही 1 महीने के अंदर पंजाब को नशा मुक्त कर दिया जाएगा क्योंकि रोज ही नशा करने वाले कर रहे हैं लूट भेड़ियों की तरह नोट्स रहे हैं लोगों को एक ऐसा ही मामला अमृतसर के खालसा नगर का सामने आया है जहां इलाके में खड़े कुछ नौजवान नशा कर रहे थे और गंदी गंदी गालियां निकाल रहे थे जैसे ही पास में रहने वाले एक बुजुर्ग ने उन्हें गालियां निकालने से रोका तो उन्होंने उस बुजुर्ग को मारना शुरू कर दिया.
बुजुर्ग को मार खाते देख पूरा परिवार ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत इन नौजवानों ने कोई बच्चा नहीं देखा कोई बुजुर्ग नहीं देखा हर एक पर करते रहे तेजधार हथियारों से प्रहार परिवारिक मेंबरों का कहना है कि 8 से 10 नौजवानों ने हम पर हमला किया जिनमें से एक साबा अमन और सोहन सिंह की हमें पहचान भी है जिसके बारे में पुलिस को हमने बता भी दिया है लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस का कहना है कि आपके इलाके के पार्षद खुद ही आपका राजीनामा करवा देंगे लेकिन हमें राजीनामा नहीं हमें इंसाफ चाहिए जो कि पुलिस की तरफ से नहीं दिया जा रहा हमें डर है कि वह नौजवान हमें फिर कोई नुकसान ना पहुंचा दे.
हरदेव प्रिंस
आई एन ए न्यूज़ अमृतसर
घर में घुसकर तेजधार हथियारों से पूरे परिवार को किया घायल किसी का सर कटा और किसी का हाथ
70 साल के बुजुर्ग जोड़े के साथ बच्चे और औरतें भी घायल
पंजाब .
नशे को रोकने की बात तो छोड़ो पुलिस दे रही है नशा करने वालों को बढ़ावा अमृतसर के खालसा नगर में 24-06-2020 को नशा कर रहे नौजवानों को रोकना पड़ा इस परिवार को भारी परिवार का कहना है कि नशा करके निकालते थे गालियां रोका तो पूरे परिवार को जान से मारने तक यह नौजवान पहुंचे.
कहां गई पंजाब सरकार के दावेदारों में पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया था कि सत्ता में आते ही 1 महीने के अंदर पंजाब को नशा मुक्त कर दिया जाएगा क्योंकि रोज ही नशा करने वाले कर रहे हैं लूट भेड़ियों की तरह नोट्स रहे हैं लोगों को एक ऐसा ही मामला अमृतसर के खालसा नगर का सामने आया है जहां इलाके में खड़े कुछ नौजवान नशा कर रहे थे और गंदी गंदी गालियां निकाल रहे थे जैसे ही पास में रहने वाले एक बुजुर्ग ने उन्हें गालियां निकालने से रोका तो उन्होंने उस बुजुर्ग को मारना शुरू कर दिया.
बुजुर्ग को मार खाते देख पूरा परिवार ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत इन नौजवानों ने कोई बच्चा नहीं देखा कोई बुजुर्ग नहीं देखा हर एक पर करते रहे तेजधार हथियारों से प्रहार परिवारिक मेंबरों का कहना है कि 8 से 10 नौजवानों ने हम पर हमला किया जिनमें से एक साबा अमन और सोहन सिंह की हमें पहचान भी है जिसके बारे में पुलिस को हमने बता भी दिया है लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस का कहना है कि आपके इलाके के पार्षद खुद ही आपका राजीनामा करवा देंगे लेकिन हमें राजीनामा नहीं हमें इंसाफ चाहिए जो कि पुलिस की तरफ से नहीं दिया जा रहा हमें डर है कि वह नौजवान हमें फिर कोई नुकसान ना पहुंचा दे.
हरदेव प्रिंस
आई एन ए न्यूज़ अमृतसर