कोरोना:- उझानी को अशुभ संकेत मिला
कोरोना:- उझानी को अशुभ संकेत मिला
उझानी.
कल मंगलवार,30 जून को बदायूं में कोरोना की 196 रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है,इनमे 3 केस पोजेटिव मिले जोकि उझानी क्षेत्र के ही है। विशेष ये है कि नगर के पहले पोजेटिव केस के रूप में एक नामचीन स्कूल संचालक का पुत्र सामने आया है। ये नगर के लिए अशुभ संकेत कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए कि अब तक उझानी ब्लॉक में प्रकाश में आये पोजेटिव केसों में सभी ऐसे रहे जो अबतक रोजी रोटी के कारण बतोर प्रवासी परदेस में रहे थे, लेकिन मंगल को प्राप्त रिपोर्ट उझानी लोकल पहले केस के रूप में नगर में अमंगल के तौर पर मानी जा रही है।लोगो की ये सोच इसलिए भी है कि कोरोना पोजेटिव आये युवक का फिहलाल में ही सम्पर्क दायरा उझानी के कई सम्भ्रांत लोगो और आसपास के नोजबानो से जुड़ रहा है।
जानकार लोग इसकी ठोस बजह संक्रमित स्कूल में प्रतिदिन सुबह होने वाले योगा तथा शाम के समय के किर्केट को मान कर चल रहे है जिसके चलते पोजेटव के सम्पर्क वाले संक्रमितों की संख्या में इजाफा संभव है।खैर स्कूल संचालक पुत्र के रूप में उझानी नगर को मिले पहले कोरोना केस को नगर खासकर यदावपुरी,गौतमपुरी,बहादुरगंज,पंजाबी कालोनी के लिए ये अशुभ संकेत माना जा रहा है।बहरहाल आज मंगलवार को जनपद में 275 सेंपल लिए गए इसके साथ ही अब तक 450 केस पेंडिंग है ।खैर पीएम मोदी जी के आज के संबोधन पर अमल करके कोरोना से बचाव के हरसंभव प्रयास स्वम् करे व औरों को भी समझाएं।
अयास अंसारी
आई एन ए न्यूज़ उझानी
उझानी.
कल मंगलवार,30 जून को बदायूं में कोरोना की 196 रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है,इनमे 3 केस पोजेटिव मिले जोकि उझानी क्षेत्र के ही है। विशेष ये है कि नगर के पहले पोजेटिव केस के रूप में एक नामचीन स्कूल संचालक का पुत्र सामने आया है। ये नगर के लिए अशुभ संकेत कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए कि अब तक उझानी ब्लॉक में प्रकाश में आये पोजेटिव केसों में सभी ऐसे रहे जो अबतक रोजी रोटी के कारण बतोर प्रवासी परदेस में रहे थे, लेकिन मंगल को प्राप्त रिपोर्ट उझानी लोकल पहले केस के रूप में नगर में अमंगल के तौर पर मानी जा रही है।लोगो की ये सोच इसलिए भी है कि कोरोना पोजेटिव आये युवक का फिहलाल में ही सम्पर्क दायरा उझानी के कई सम्भ्रांत लोगो और आसपास के नोजबानो से जुड़ रहा है।
जानकार लोग इसकी ठोस बजह संक्रमित स्कूल में प्रतिदिन सुबह होने वाले योगा तथा शाम के समय के किर्केट को मान कर चल रहे है जिसके चलते पोजेटव के सम्पर्क वाले संक्रमितों की संख्या में इजाफा संभव है।खैर स्कूल संचालक पुत्र के रूप में उझानी नगर को मिले पहले कोरोना केस को नगर खासकर यदावपुरी,गौतमपुरी,बहादुरगंज,पंजाबी कालोनी के लिए ये अशुभ संकेत माना जा रहा है।बहरहाल आज मंगलवार को जनपद में 275 सेंपल लिए गए इसके साथ ही अब तक 450 केस पेंडिंग है ।खैर पीएम मोदी जी के आज के संबोधन पर अमल करके कोरोना से बचाव के हरसंभव प्रयास स्वम् करे व औरों को भी समझाएं।
अयास अंसारी
आई एन ए न्यूज़ उझानी