सीतापुर- सिधौली में छत से गिरने पर नवयुवती की मौत
सीतापुर- सिधौली में छत से गिरने पर नवयुवती की मौत
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
सीतापुर। घर के पड़ोस में हो रहे विवाद को देखने छत पर गई एक नवयुवती का पैर फिसल जाने से वो अपना संतुलन खो बैठी और बाहर सड़क पर जा गिरी, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया, चंद ही मिनटों में घर में मातम जैसा माहौल हो गया |
यह हृदयविदारक हादसा जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर में घटित हुआ | सिधौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छाजन निवासी पप्पू कोटेदार की 18 वर्षीय बेटी शालिनी रावत मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे पड़ोस में हो रहे विवाद को देखने के लिए अपने घर की छत पर चढ़ गई, उसी दौरान शालिनी का पैर अचानक फिसल गया, मृतका युवती के पिता पप्पू बताते हैं कि चूंकि लगातार हो रही बारिश के चलते घर की छत गीली थी | इसी में उसकी बेटी अपना संतुलन ना संभाल सकी, और वह छत से नीचे गिर गई, शालिनी के साथ हुए हादसा देख परिजन सकते में आ गए और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली ले जाने लगे, परन्तु अस्पताल पहुंचने से पहले ही शालिनी ने दम तोड़ दिया | पूरे गांव में शालिनी की मौत से गमगीन माहौल व्याप्त है |
शरद कपूर
सीतापुर