बीजेपी सरकार में गरीबों बेसहारा मजदूरों किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा : तनवीर
बीजेपी सरकार में गरीबों बेसहारा मजदूरों किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा : तनवीर
शाहजहांपुर। सपा के प्रदेशीय आव्हान पर सपा के जिला अध्यक्ष रुतनवीर खां के नेतृत्व में रुसमाजवादी पार्टी का आवाहन पत्रांक बांटने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा का शुभारंभ 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक सिधौली व ब्लाक पुवायां के गांव बड़ा गांव से हुआ। साईकिल यात्रा बड़ागांव से शुरू होकर ग्राम रुमुंडा मैंनारी बिलैया, रुमहुआ पाठक, रुपी, कोरोकुइया पहुंची.
सभी जगह रुक रुक कर समाजवादी पार्टी का आव्हान पत्रांक बांटे और जनता से आव्हान पत्रांक को पढ़ने की अपील की और 2022 में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीबों बेसहारा और मजदूरों किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। यदि सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता या समाजवादी पार्टी के लोग आवाज बुलंद करते हैं तो सरकार उनका मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा उन पर फर्जी मुकदमों में जेल भेजने का काम किया जा रहा है। जिसे समाजवादी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर अब्दुल कादिर खां, पप्पू, सुखवीर सिंह चैहान, मिश्रीलाल पटेल, जुगनू, शाहनवाज, साजिद खान, शब्बू, उमर, मनीष यादव, आनंद शुक्ला, मोहम्मद आरिफ अंसारी, आसाराम प्रजापति, रविंद्र सिंह, अब्दुल सत्तार, इमरान खान, प्रेमपाल सिंह, शादाब अंसारी, दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे.
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर