बार-बार कहने के बावजूद आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग की गति है कम- अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह
बार-बार कहने के बावजूद आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग की गति है कम- अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह
शाहजहांपुर। बार-बार कहने के बावजूद भी आरोग्य सेतु एप धीमी गति से डाउनलोड किया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 टीम-11 की बैठक के दौरान कही। जिलाधिकारी ने समस्त विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने विभाग के अधीनस्थों के माध्यम से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की फीड बैक गूगल स्प्रेट सीट पर भरवाना भी सुनिष्चित करें।
उन्होंने ने कहा है कि गुगल स्प्रेट सीट के माध्यम से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की कार्यगुजारी का पता लग जाएगा और जिस विभाग की आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की फीडबैक संतोषजनक नहीं होगी उस सम्बन्धि विभाग के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से भी अपील की है कि आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें, ताकि कोरोना वायरस से सम्बन्धि जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा है कि आरोग्य सेतु एप बिकल्प के रूप में सामान्य फोन जिसमें इंटरनेट नहीं है उन फोन के लिए सेंट्रल हेल्पलाइन नं0 1921 पर काॅल करके पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर पंजीकरण कर सकते है।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर