अस्पताल संचालक को पुलिस चौकी इंचार्ज से अभद्रता करना पड़ा महंगा, एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
अस्पताल संचालक को पुलिस चौकी इंचार्ज से अभद्रता करना पड़ा महंगा, एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
सीतापुर। लाकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमा की विवेचना करने गए विवेचक सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज वेदप्रकाश यादव से अस्पताल संचालक ने गाली गलौज व अभद्रता की। जिसका पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर कार्यवाही करने की बात की है,
रेनू महेश अस्पताल के संचालक है डॉ महेश गुप्ता ने पत्रकार होने का दिखाया रौब।
सीतापुर नगर में इस बात की चर्चा है कि कर्तव्यनिष्ठ सिविल लाइन चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश यादव वर्दी पहनकर रक्षक के रूप में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की रक्षा करते हैं, सिविल लाइन के अंतर्गत सभी मोहल्लों यह अपने मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते हैं |
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश यादव जब रेनू-महेश अस्पताल के संचालक के पास लॉक डाउन के दौरान दर्ज हुए एक मुकदमे की विवेचना करने के लिए पूछताछ करने गए तो संचालक डा. महेश गुप्ता ने उनसे ना सिर्फ अभद्रता की वरन अपशब्दों का भी प्रयोग कर पत्रकार होने व नेता होने तक की धमकी दे डाली | इतना ही नहीं बाद में संचालक महोदय ने इस घटना का बनबाया गया एक वीडियो भी वॉयरल कर दिया गया |
पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने पूरे घटनाक्रम को पूरी गंभीरता से लिया है, उन्होंने संचालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है |
शरद कपूर
सीतापुर