हमारी संवेदनाएं व्यापारियों के साथ:- फखरे अहमद शोबी
हमारी संवेदनाएं व्यापारियों के साथ:- फखरे अहमद शोबी
बदायूं.
आज समाजवादी पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लाबेला चौक व्यापारियों का दर्द बांटने पहुंचा कल प्रशासन द्वारा लाबेला चौक स्थित सभी दुकानों को ढाया गया था
वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि हमारा देश इस वक्त कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है व्यापारी पहले से ही परेशानियों से घिरे हुए हैं ऐसे मौके पर इस तरह के उसके काम से व्यापारी कि नर्क की जैसी स्थिति हो जाएगी न जाने कितने लोग जो वहां काम करते हैं बेरोजगार हो जाएंगे जो पूरी तरह गलत है हमें तो ऐसा लगता है की नव निर्माण मॉल लाबेला चौक के पास बन रहा है उसके माल के आवागमन के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है जो अतिक्रमण के नाम पर वैध बिल्डिंगों को भी तोड़ दिया गया है जिसमें सत्ताधारी की भी कहीं नहीं कहीं भागीदारी है
इस मौके पर फरहत सिद्दीकी,तनवीर हसन खान,सवालेह चौधरी,आरिफ नकी,प्रभात अग्रवाल, कैफी जैदी आदि मौजूद रहे
सोहिल हम्ज़ा की रिपोर्ट
बदायूं.
आज समाजवादी पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लाबेला चौक व्यापारियों का दर्द बांटने पहुंचा कल प्रशासन द्वारा लाबेला चौक स्थित सभी दुकानों को ढाया गया था
वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि हमारा देश इस वक्त कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है व्यापारी पहले से ही परेशानियों से घिरे हुए हैं ऐसे मौके पर इस तरह के उसके काम से व्यापारी कि नर्क की जैसी स्थिति हो जाएगी न जाने कितने लोग जो वहां काम करते हैं बेरोजगार हो जाएंगे जो पूरी तरह गलत है हमें तो ऐसा लगता है की नव निर्माण मॉल लाबेला चौक के पास बन रहा है उसके माल के आवागमन के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है जो अतिक्रमण के नाम पर वैध बिल्डिंगों को भी तोड़ दिया गया है जिसमें सत्ताधारी की भी कहीं नहीं कहीं भागीदारी है
इस मौके पर फरहत सिद्दीकी,तनवीर हसन खान,सवालेह चौधरी,आरिफ नकी,प्रभात अग्रवाल, कैफी जैदी आदि मौजूद रहे
सोहिल हम्ज़ा की रिपोर्ट