हरियाणा से आया लहरपुर का युवक निकला कोरोना पॉजटिव
हरियाणा से आया लहरपुर का युवक निकला कोरोना पॉजटिव
सीतापुर.
तीन दिन से आपदा राहत आश्रय स्थल सदर सीतापुर में रह रहे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है, बुधवार की दोपहर केजीएमयू मेडिकल कालेज लखनऊ से कुल चार लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव तथा हरियाणा से आए लहरपुर के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आलोक वर्मा ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि लहरपुर तहसील के लक्ष्मणपुर गाँव निवासी युवक अभिषेक पाण्डेय तीन दिन पहले हरियाणा से वापस आया था, थर्मल स्क्रीनिंग के समय इसका तापमान अधिक दिखने पर सेक्रेड हार्ट इण्टर कालेज स्थित आपदा राहत आश्रय स्थल में अभिषेक को क्वारंटीन किया गया | जहां से सोमवार की जाँच लखनऊ भेजी गई जोकि कोरोना पॉजटिव के रूप में प्राप्त होने से अब इलाज के लिए कोविड-19 एल -1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
सीतापुर.
तीन दिन से आपदा राहत आश्रय स्थल सदर सीतापुर में रह रहे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है, बुधवार की दोपहर केजीएमयू मेडिकल कालेज लखनऊ से कुल चार लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव तथा हरियाणा से आए लहरपुर के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आलोक वर्मा ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि लहरपुर तहसील के लक्ष्मणपुर गाँव निवासी युवक अभिषेक पाण्डेय तीन दिन पहले हरियाणा से वापस आया था, थर्मल स्क्रीनिंग के समय इसका तापमान अधिक दिखने पर सेक्रेड हार्ट इण्टर कालेज स्थित आपदा राहत आश्रय स्थल में अभिषेक को क्वारंटीन किया गया | जहां से सोमवार की जाँच लखनऊ भेजी गई जोकि कोरोना पॉजटिव के रूप में प्राप्त होने से अब इलाज के लिए कोविड-19 एल -1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश