देवरिया जिला अस्पताल का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल पहुंचे डीएम
देवरिया जिला अस्पताल का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल पहुंचे डीएम
देवरिया। जिला अस्पताल में एक मासूम बालक द्वारा मरीज का स्ट्रेचर को धक्का देने वाले वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अमित किशोर ने जिला अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि बरहज क्षेत्र के ग्राम गौरा निवासी छेदीलाल यादव जिला अस्पताल में भर्ती हैं। भर्ती मरीज के चिकित्सा के सम्बन्ध में शिथिलता की जानकारी आने के बाद सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज एवं उनके परिजनो से मुलाकात की। इस दौरान डीएम ने चिकित्सा एवं भोजन आदि की जानकारी ली।
उन्होंने परिजनों को इलाज आदि समुचित रुप से कराये जाने हेतु आशवस्त किया तथा वार्ड ब्वाॅय की लापरवाही पाये जाने पर उसके विरुद्ध तत्कालिक रुप से कार्रवाई करते हुए वार्ड ब्वाॅय को वहां से हटाने का निर्देश दिया तथा इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मरीज छेदीलाल यादव सहित उनके तामीरदार पत्नी पार्वती देवी एवं पुत्री बिन्दु देवी द्वारा बताया गया कि इलाज ठीक चल रहा है एवं खाना भी मिल रहा है।
मरीज एवं परिजन पार्वती देवी एवं बिन्दु देवी ने जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाहियों एवं आश्वासनो पर संतुष्टि जताई।
अमित कुमार सिंह
INA News देवरिया