बदायूं अतिक्रमण के पीछे बड़े कारोबारियों की साजिश : सूत्र
बदायूं अतिक्रमण के पीछे बड़े कारोबारियों की साजिश : सूत्र
बदायूं.
बदायूं में हुए अतिक्रमण जिसमें बदायूं का सबसे पुराना और बेहद व्यस्त रहने वाला चौराहा लावेला जिसे नगर पालिका परिषद बदायूं और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण दिखाते हुए 17 जुलाई को ध्वस्त किया गया.
जिसमें वहां के निजी व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ प्रशासन और नगर पालिका की मानें तो लावेला चौराहा हमेशा जाम से घिरा रहता था जिस का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण होना अति आवश्यक था वहां के व्यापारियों की सुनने तो वह कहते हैं कि लावेला चौराहा के समीप बन रहे शॉपिंग मॉल और विशाल मेगा मार्ट को चौड़ीकरण करने के लिए यह खेल खेला गया है.
बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट
बदायूं.
बदायूं में हुए अतिक्रमण जिसमें बदायूं का सबसे पुराना और बेहद व्यस्त रहने वाला चौराहा लावेला जिसे नगर पालिका परिषद बदायूं और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण दिखाते हुए 17 जुलाई को ध्वस्त किया गया.
जिसमें वहां के निजी व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ प्रशासन और नगर पालिका की मानें तो लावेला चौराहा हमेशा जाम से घिरा रहता था जिस का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण होना अति आवश्यक था वहां के व्यापारियों की सुनने तो वह कहते हैं कि लावेला चौराहा के समीप बन रहे शॉपिंग मॉल और विशाल मेगा मार्ट को चौड़ीकरण करने के लिए यह खेल खेला गया है.
बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट