आपदा पर भारी पड़ी आस्था
आपदा पर भारी पड़ी आस्था
ना मास्क ना दो गज की दूरी, ऐसे रुकेगी विकराल रूप ले चुकी ये बीमारी..?
शाहजहांपुर। ये नजारा शाहजहांपुर की तहसील कलान अन्तर्गत पटना देवकली स्थित शिव मंदिर का है। आज सावन के सोमवार को सुबह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी। भीड़ के कारण सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस प्रशासन भीड़ को रोकने में बौना साबित हुआ। शाहजहांपुर में कोरोना मरीजो की संख्या 362 हो चुकी है, ऐसे में इस तरह से भीड़ का जुटना इस महामारी को और विकराल रूप से फैलने के लिए दावत देने जैसा है। प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी इस तरह से लापरवाही क्यों दिखाई गई?
फ़ैयाज़ शाहजहाँपुर