जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने त्रिशूल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने त्रिशूल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने आज बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का आकलन किया। सिविल एन्क्लेव में कई स्थानों पर उखड़ी हुई इंटरलॉकिंग को देख जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए।
कार्य स्तरीय होना चाहिए। उन्होंने इंटरलॉकिंग आदि को दुरुस्त करने तथा अन्य कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यहां के कार्य सुंदरता और सुद्रढ़ता का बेहतरीन नमूना होना चाहिए।
उन्होंने जहां जहां ईटे उखड़ी हुई पाई उन ईटो की सैम्पलिंग भी करा दी और समयबद्ध रिपोर्ट के निर्देश दिए।
बरेली से रिपोर्ट चमन पुरी