महोली में लूट की घटना के राज खोले सीसीटीवी फुटेज ने, पुलिस मान रही थी संदिग्ध
महोली में लूट की घटना के राज खोले सीसीटीवी फुटेज ने, पुलिस मान रही थी संदिग्ध
सीतापुर- सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े गेस्ट हाउस मालिक के पुत्र के साथ हुई दो लाख रुपए की लूट की जिस घटना को महोली कोतवाली पुलिस संदिग्ध मान रही थी, घटना स्थल से चंद दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की पूरी घटना कैद हो गई और व्यापारी पुत्र की बात सच साबित हुई, आखिर पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना को सही माना और मुकदमा दर्ज किया |
गंभीर अपराधों पर पर्दा डालने में माहिर पुलिस दिनदहाड़े हुई लूट को घटना को संदिग्ध कह कर पीड़ित परिवार को ही दोष दे रही थी, महोली कोतवाली पुलिस को लूट की वारदात को छिपाने की इतनी जल्दी थी कि उसने घटना स्थल पर ठीक से जाँच करना भी उचित नहीं समझा वह तो बस बिहारी वाटिका गेस्ट हाउस के मालिक कृष्ण कुमार गुप्ता के बेटे राजन गुप्ता को झूठा करार देने पर अपना पूरा जोर लगा रही थी | सोमवार की दोपहर में जहां पर राजन गुप्ता के साथ दो लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी, चंद कदम की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी लूट की घटना कैद हो गई |
जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि सफेद अपाचे बाइक सवार लुटेरे अकेले नहीं थे, बल्कि एक लाल रंग की बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं, जोकि संभवतः लुटेरो को कबर दे रहे थे | क्योंकि लूट को अंजाम देते ही यह लाल रंग की बाइक वाले तीनों लोग भी अपाचे बाइक के साथ वाले लुटेरों के साथ ही फरार हो गए |
शरद कपूर
सीतापुर