कानपुर- श्यामू बाजपई के एनकाउंटर पर उसके परिवार ने खड़े किए सवालिया निशान
कानपुर- श्यामू बाजपई के एनकाउंटर पर उसके परिवार ने खड़े किए सवालिया निशान
कानपुर। कानपुर में हुए श्यामू बाजपई एनकाउंटर पर उसके परिवार ने सवालिया निशान खड़े कर दिए है | श्यामू बाजपेई के परिवार का आरोप है की तीन तारीख को पुलिस घर से पकड़कर ले गयी थी,उसके बाद गोली मार दी | प्रीती ने बताया की सभी लोग छत पर सो रहे थे,अचानक गोलिया चलने की आवाज आने लगी तो सभी लोग नीचे उतरकर आ गए थे | सुबह पुलिस वालो ने दरवाजा खुलवाया और पापा व भाई को अपने साथ ले गए थे | पुलिस ने शाम को पापा को छोड़ दिये,लेकिन भाई को नहीं छोड़ा |
थाने जाकर पुलिस से पूंछा तो भाई की कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी | सुबह न्यूज़ में देखा तब पता चला की उनके पैर में गोली मार दी है | प्रीती का कहना है की मेरे परिवार का विकास दुबे से कोई लेना देना नहीं है | उनका कहना है की बिकरू मे रहने की सजा हमको मिल रही है |
इब्ने हसन जैदी