पत्नी के चरित्र पर शक में पागल पति बना हत्यारा, बांके से काटकर की हत्या
पत्नी के चरित्र पर शक में पागल पति बना हत्यारा, बांके से काटकर की हत्या
सीतापुर.
कहावत है कि आदमी पर जब शक का पागलपन सवार होता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं पड़ता है, वह बस मन ही मन मनगढ़न्त कहानी बुना करता है और यही शक एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ कर उसे अपराधी बना देती है | कुछ ऐसा ही मामला जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र में घटित हुआ, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर बदचलनी के शक के चलते बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है |
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरगांव थाना क्षेत्र की ग्रामसभा दोस्तपुर-मझगंवा के मजरा बरूआ निवासी रमाकांत को अपनी पत्नी रामरानी के चरित्र पर हमेशा शक बना रहता था, जिसको लेकर दोनों में आए दिन अनबन व वाद विवाद होता रहता था | पत्नी के बदचलन के शक में पागल पति रमाकांत ने मंगलवार की देर शाम को पत्नी रामरानी को उस समय बांके से काट कर मार डाला जब उसका बेटा खेत पर गया हुआ था | बेटे बलजीत ने बताया कि हत्यारा पिता उसकी माँ पर बदचलनी का अनर्गल आरोप अकसर लगाता रहता था, जिससे दोनों में विवाद व झगड़ा होता था | बेटा बताता है कि शक के आधार पर उसका पिता आए दिन माँ के साथ मारपीट भी करता रहता था, जिससे मेरी माँ तंग आ चुकी थी, मंगलवार को मेरे खेत जाने के बाद दोनों में इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ और शक में पागल पिता ने माँ को बांके से काट डाला |
हत्या की सूचना पर पहुंची हरगांव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि हत्यारे पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त होने वाला बांका बरामद कर लिया गया है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
सीतापुर.
कहावत है कि आदमी पर जब शक का पागलपन सवार होता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं पड़ता है, वह बस मन ही मन मनगढ़न्त कहानी बुना करता है और यही शक एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ कर उसे अपराधी बना देती है | कुछ ऐसा ही मामला जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र में घटित हुआ, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर बदचलनी के शक के चलते बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है |
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरगांव थाना क्षेत्र की ग्रामसभा दोस्तपुर-मझगंवा के मजरा बरूआ निवासी रमाकांत को अपनी पत्नी रामरानी के चरित्र पर हमेशा शक बना रहता था, जिसको लेकर दोनों में आए दिन अनबन व वाद विवाद होता रहता था | पत्नी के बदचलन के शक में पागल पति रमाकांत ने मंगलवार की देर शाम को पत्नी रामरानी को उस समय बांके से काट कर मार डाला जब उसका बेटा खेत पर गया हुआ था | बेटे बलजीत ने बताया कि हत्यारा पिता उसकी माँ पर बदचलनी का अनर्गल आरोप अकसर लगाता रहता था, जिससे दोनों में विवाद व झगड़ा होता था | बेटा बताता है कि शक के आधार पर उसका पिता आए दिन माँ के साथ मारपीट भी करता रहता था, जिससे मेरी माँ तंग आ चुकी थी, मंगलवार को मेरे खेत जाने के बाद दोनों में इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ और शक में पागल पिता ने माँ को बांके से काट डाला |
हत्या की सूचना पर पहुंची हरगांव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि हत्यारे पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त होने वाला बांका बरामद कर लिया गया है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश