सीतापुर- बरसात होते ही बिसबाँवासी जलभराव से हो रहे परेशान
सीतापुर- बरसात होते ही बिसबाँवासी जलभराव से हो रहे परेशान
सीतापुर.
श्रावण मास के शुरू होते ही झमाझम हुई बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है । वहीं नगर के अंदर हुए जलभराव से लोगों को दो-चार होना भी पड़ा दो दिन से लगातार हो रही बारिश से नगर के अलग-अलग हिस्सों में अनावश्यक रूप से हुए पानी के ठहराव से लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है ।वंही लगातार बारिश से नगर पालिका परिषद विभाग के द्वारा नाली व नालो की गई सफाई की पोल भी खुलती है। वही यदि पालिका प्रशासन के दावों को यदि सच माना जाए कि नाले व नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई की गई है तो आखिर बारिश के चलते सड़कों पर बृहद रूप से जलभराव क्यों होता है यह सवाल आम आदमी में चर्चा का विषय बना हुआ है .
नगर के मुख्य चौराहे से लेकर कोतवाली मोड तक भयंकर जलभराव होने से मार्ग के दोनों तरफ व्यापारियों की दुकानों में भी जलभराव का पानी भर जाने से जहां व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है वही नगर के विकास व साफ नाली व नालों की पोल खोलते हुए यह जलभराव साफ देखने को मिल रहा है । वही सड़क पर बड़े पैमाने पर जलभराव के चलते सड़कों में हुए गड्ढों एवं नाले वा नालियों में ढक्कन न होने के चलते पैदल व मोटरसाइकिलो से चलने वाले लोग इन गड्ढों में गिरकर जहां घायल हो जाते हैं वही कार से निकलने वाले लोगों को ऐसे में इस मुसीबत से भी दो-चार होना पड़ता है । यही नहीं पूरे नगर की सकरी व बड़ी गलियों में भी हो रहे जलभराव से व्यापारियों एवं नगर के बाशिंदों को किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है । वही आर्यावर्त बैंक के सामने वाली गली, रायगंज चौराहे से मंगरहिया बाजार की सड़क पर जलभराव से मोहल्ले वासियों की पीड़ा कम होती नहीं दिख रही है । लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर जलभराव समाप्त होने के लिए इंतजार करना पड़ता है । नगर के अंदर हो रहे जलभराव से लोगों को हो रही समस्याओं पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देते हुए जरूरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है ।
शरद कपूर/आलोक अवस्थी
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश
सीतापुर.
श्रावण मास के शुरू होते ही झमाझम हुई बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है । वहीं नगर के अंदर हुए जलभराव से लोगों को दो-चार होना भी पड़ा दो दिन से लगातार हो रही बारिश से नगर के अलग-अलग हिस्सों में अनावश्यक रूप से हुए पानी के ठहराव से लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है ।वंही लगातार बारिश से नगर पालिका परिषद विभाग के द्वारा नाली व नालो की गई सफाई की पोल भी खुलती है। वही यदि पालिका प्रशासन के दावों को यदि सच माना जाए कि नाले व नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई की गई है तो आखिर बारिश के चलते सड़कों पर बृहद रूप से जलभराव क्यों होता है यह सवाल आम आदमी में चर्चा का विषय बना हुआ है .
नगर के मुख्य चौराहे से लेकर कोतवाली मोड तक भयंकर जलभराव होने से मार्ग के दोनों तरफ व्यापारियों की दुकानों में भी जलभराव का पानी भर जाने से जहां व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है वही नगर के विकास व साफ नाली व नालों की पोल खोलते हुए यह जलभराव साफ देखने को मिल रहा है । वही सड़क पर बड़े पैमाने पर जलभराव के चलते सड़कों में हुए गड्ढों एवं नाले वा नालियों में ढक्कन न होने के चलते पैदल व मोटरसाइकिलो से चलने वाले लोग इन गड्ढों में गिरकर जहां घायल हो जाते हैं वही कार से निकलने वाले लोगों को ऐसे में इस मुसीबत से भी दो-चार होना पड़ता है । यही नहीं पूरे नगर की सकरी व बड़ी गलियों में भी हो रहे जलभराव से व्यापारियों एवं नगर के बाशिंदों को किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है । वही आर्यावर्त बैंक के सामने वाली गली, रायगंज चौराहे से मंगरहिया बाजार की सड़क पर जलभराव से मोहल्ले वासियों की पीड़ा कम होती नहीं दिख रही है । लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर जलभराव समाप्त होने के लिए इंतजार करना पड़ता है । नगर के अंदर हो रहे जलभराव से लोगों को हो रही समस्याओं पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देते हुए जरूरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है ।
शरद कपूर/आलोक अवस्थी
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश