उपेन्द्र राणा को यूट्यूब ने सिल्वर क्रिएटर अवॉर्ड से किया सम्मानित
उपेन्द्र राणा को यूट्यूब ने सिल्वर क्रिएटर अवॉर्ड से किया सम्मानित
दादरी। जनश्रुतियों, किवदंतियों व ऐतिहासिक किरदारों की जनमानस में बसी छवि को रागिनी की विधा में गाकर अपनी वाणी से आम जनता तक पहुंचाकर लोक गायक के रूप में प्रसिद्धि पा चुके साठा चौरासी के गांव रसूलपुर निवासी उपेन्द्र राणा को यूट्यूब ने सिल्वर क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया है।यह अवॉर्ड यूट्यूब चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले को दिया जाता है। उपेन्द्र राणा ने बताया कि उन्हें सिल्वर क्रिएटरअवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड के साथ यूट्यूब के सीईओ का लेटर भी मिला है।
अब तक वह चैनल के लिए 35 विडियो बना चुके है । लोग उनके विडियो देख चुके है वो अपने विडियो में सरल भाषा में बनाते हैं, धार्मिक, ऐतिहासिक, सामाजिक तत्वों पर आधारित वीडियो खूब पसन्द किए जा रहे हैं । उपेन्द्र राणा ने बताया कि हमारे चैनल के 1 लाख 21 हजार सब्स्क्राइबर हो चुके हैं और कई लाख मंथली व्यूअर्स हैं। इस चैनल को मार्च 2019 में शुरू किया था और अब उनका चैनल सोशल मीडिया में पहचान बना चुका है।