सट्टा करने वाले गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार
सट्टा करने वाले गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार
(सदर बाजार थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को मिली कामयाबी, भारी मात्रा मे सट्टा संबंधी सामग्री बरामद)
(मौके से रजिस्टर, डीवीआर हार्डडिस्क, 26 कैलकुलैटर, पैन, 12 फोन व 70660 रूपये बरामद)
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कड़े निर्देश के अंतर्गत बीती रात्रि के दौरान चैकिंग व गस्त के समय मुखबिर की सूचना पर सट्टा किंग वेदव्यास उर्फ वेदी के एजेन्ट के माध्यम से शहर में सट्टा करने की सूचना मिलने पर थाना सदर बाजार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बताये गये स्थानो पर दविश देकर सट्टा कारोबार करते राजीव सक्सेना उर्फ मानी नि. तारीन बहादुरगंज थाना सदर बाजार, विमल शर्मा नि. ओसीएफ स्टेट थाना सदर बाजार, शोभित अग्रवाल उर्फ आशू नि. छौटा चौक थाना कोतवाली, राजीव कुमार नि. हथोडा बुर्जुग थाना रौजा, उंमग सक्सेना नि. जियाखेल थाना कोतवाली, आशीष गुप्ता, नि. तारीन टिकली थाना सदर बाजार, अजीज अहमद, नि. मामूडी थाना सदर बाजार, कुनाल शुक्ला उर्फ भंडारी, नि. मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार को रात्रि में मोहल्ला बहादुरगंज से गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर 358/20 धारा 3/4 जुआ अधि. पंजीकृत किया गया वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वही वेदव्यास उर्फ वेदी, सचिन, आवास विकास कालोनी थाना सदर बाजार फरार चल रहे है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहांपुर