महराजगंज में 7 ने कोरोना को दी मात, मिले 13 और मरीज
महराजगंज में 7 ने कोरोना को दी मात, मिले 13 और मरीज
महराजगंज।
जनपद में 7 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने घरो को लौटे है। जिसमें एक सदर, एक पुलिस लाइन, एक सिसवा, एक घुघुली, एक निचलौल तथा दो परतावल के निवासी हैं।
डीएम डॉo उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 7 लोग करोना से जंग जीत कर अपने घरों को लौट गए हैं, वही 13 कोरोना मरीज और पाए गए हैं, जिसमें से एक पनियरा, एक मिठौरा, एक विरेचा, एक सुभाष नगर महाराजगंज, एक इंदिरा नगर महाराजगंज, एक बिस्मिल नगर महाराजगंज, एक एकमां लक्ष्मीपुर, दो सिसवा बाजार तथा चार परतावल के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 385, कोरोना सक्रिय मामले 129 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 250 हो गई है।मंगलवार को 335 कोरोना नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए हैं।
संजय राजपूत
रीजनल एडिटर INA News गोरखपुर
महराजगंज।
जनपद में 7 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने घरो को लौटे है। जिसमें एक सदर, एक पुलिस लाइन, एक सिसवा, एक घुघुली, एक निचलौल तथा दो परतावल के निवासी हैं।
डीएम डॉo उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 7 लोग करोना से जंग जीत कर अपने घरों को लौट गए हैं, वही 13 कोरोना मरीज और पाए गए हैं, जिसमें से एक पनियरा, एक मिठौरा, एक विरेचा, एक सुभाष नगर महाराजगंज, एक इंदिरा नगर महाराजगंज, एक बिस्मिल नगर महाराजगंज, एक एकमां लक्ष्मीपुर, दो सिसवा बाजार तथा चार परतावल के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 385, कोरोना सक्रिय मामले 129 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 250 हो गई है।मंगलवार को 335 कोरोना नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए हैं।
संजय राजपूत
रीजनल एडिटर INA News गोरखपुर