गांव के दबंगो ने मज़लूम का तोड़ा हाथ, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही, 24 महीनों से मांग रहा है पुलिस से इंसाफ
गांव के दबंगो ने मज़लूम का तोड़ा हाथ, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही, 24 महीनों से मांग रहा है पुलिस से इंसाफ
रामपुर।
यूपी के रामपुर में मज़लूम परिवार पर गांव के दबंग कर रहे है ज़ुल्म मारपीट पुलिस ने आरोपी दबंग पर नही की कोई कार्यवाही पीड़ित परिवार 24 महीनों से पुलिस से मांग रहा है इंसाफ। अब दोबारा फिर पीड़ित ने इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक के दरबार मे गुहार लगाई।
घटना थाना अज़ीम नगर क्षेत्र ग्राम खेड़ा टाण्डा गांव की है जहाँ पीड़ित फिरासत अली अपने परिवार के साथ रहता है जहा 24 महीने पहले गांव के ही दबंगो ने किसी बात को लेकर रंजिशन रखते हुए पीड़ित ओर उसके परिवार वाले कि जमकर पिटाई कर दी और पीड़ित फिरासत अली का हाथ तोड़ दिया जिसमे पीड़ित के हाथ मे अब तक लाखो रुपये खर्च हो चुके है पर अभी तक उसका हाथ ठीक नही हुआ है पीड़ित के ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट गया है उसके सगे भाई का ट्रेन हादसे में पहले ही हाथ कट चुका है घर मे कोई कमाने वाला नही है पीड़ित गुरबत की ज़िंदगी गुज़ार रहा है। उसके बाद भी इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नही की है।
अब फिर पीड़ित के साथ दोबारा दबंगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिसमे पीड़ित ने मीडिया के ज़रिए पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
हारून पाशा
आई एन ए न्यूज़ रामपुर उत्तर प्रदेश
रामपुर।
यूपी के रामपुर में मज़लूम परिवार पर गांव के दबंग कर रहे है ज़ुल्म मारपीट पुलिस ने आरोपी दबंग पर नही की कोई कार्यवाही पीड़ित परिवार 24 महीनों से पुलिस से मांग रहा है इंसाफ। अब दोबारा फिर पीड़ित ने इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक के दरबार मे गुहार लगाई।
घटना थाना अज़ीम नगर क्षेत्र ग्राम खेड़ा टाण्डा गांव की है जहाँ पीड़ित फिरासत अली अपने परिवार के साथ रहता है जहा 24 महीने पहले गांव के ही दबंगो ने किसी बात को लेकर रंजिशन रखते हुए पीड़ित ओर उसके परिवार वाले कि जमकर पिटाई कर दी और पीड़ित फिरासत अली का हाथ तोड़ दिया जिसमे पीड़ित के हाथ मे अब तक लाखो रुपये खर्च हो चुके है पर अभी तक उसका हाथ ठीक नही हुआ है पीड़ित के ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट गया है उसके सगे भाई का ट्रेन हादसे में पहले ही हाथ कट चुका है घर मे कोई कमाने वाला नही है पीड़ित गुरबत की ज़िंदगी गुज़ार रहा है। उसके बाद भी इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नही की है।
अब फिर पीड़ित के साथ दोबारा दबंगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिसमे पीड़ित ने मीडिया के ज़रिए पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
हारून पाशा
आई एन ए न्यूज़ रामपुर उत्तर प्रदेश