20 लाख की रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
20 लाख की रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
शाहजहांपुर। सदर बाजर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अलीजई निवासी खुर्रम खान ने कल 19 जुलाई को थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के रंग महला खोया मंडी निवासी अजीम द्वारा उन्हें धमकाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने 381/20 धारा 386 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया। इसी सम्बंध में आज वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने खन्नौत नदी पुल के पास समय करीब रात्रि 12 बजे रंगदारी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार चुका है। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर