बिटिया ने आईसीएसई की 12 वीं परीक्षा में जिला टॉप किया, रौशन किया माँ बाप का नाम
बलिया।
बलिया की बिटिया ने आईसीएसई की 12 वीं परीक्षा में जिला टॉप किया है।होली क्रॉस स्कूल की छात्रा गौरवी सिंह परिहार ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर आईसीएसई की 12 वीं की परीक्षा में जिले में सर्वोच्च मुकाम पाया है। शहर के जापलिनगंज नया चौक में रहने वाले समर बहादुर सिंह और प्राची सिंह की बेटी गौरवी ने कड़ी मेहनत और अपनी मेधा के दम पर आईसीएसई के exam में जिला टॉप किया है।
गौरवी कामर्स की छात्रा है,और एमबीए की पढ़ाई करना चाहती हैं। उनकी सफलता से परिजनों और पड़ोसियों के बीच हर्ष का माहौल बना हुआ है।
वहीं पिता प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं।
आसिफ ज़ैदी