पशु सेवा समिति सीतापुर के तत्वावधान में बेजुबानो की सेवा अनवरत जारी
पशु सेवा समिति सीतापुर के तत्वावधान में बेजुबानो की सेवा अनवरत जारी
सीतापुर / वैश्विक महामारी कोरोना काल में बेजुबानो, बेसहारा पशुओं को भुखमरी से बचाने के लिए सीतापुर में पशु सेवा समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक व अध्यक्ष विजय सेठ व उनकी टीम का पशुओं को भोजन पानी आदि का प्रयास अनवरत जारी है |
पशु सेवा समिति के तत्वावधान में किए जा रहे कार्यों की जिले में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है, और लोग इस समिति की सहायता के लिए खुलकर सामने आकर खुलेदिल से आर्थिक व शारीरिक मदद कर रहे हैं | संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजय सेठ ने बताया कि उनकी यह पशु सेवा समिति सीतापुर में पिछले कई वर्षों से पशुओं की सेवा करती चली आ रही है |
इस कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी यही सेवा का क्रम निरंतर जारी है | 11 मई गुरूवार को समिति वानरों के भण्डारे का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद "गप्पू भइया" के सहयोग से किया | श्री सेठ ने बताया उनका मकसद इस वैश्विक महामारी में भुखमरी के खिलाफ एक जंग है | जिसमें समाज के दानवीरो का सहयोग लगातार मिल रहा है | वह बताते हैं कि उनकी टीम के सदस्य प्रतिदिन सुबह शाम क्षेत्र में घूम घूम कर पशुओं को भोजन पानी उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं | इतना ही नहीं यदि कोई जानवर बीमार या जख्मी हालात में नजर आता है तो उसके इलाज की भी समुचित व्यवस्था समिति के माध्यम से की जाती है |
शरद कपूर
सीतापुर