रामपुर में गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दोनो ओर से हुई जमकर फायरिंग
रामपुर में गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दोनो ओर से हुई जमकर फायरिंग
(फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, दो को किया गया मौके से गिरफ्तार)
रामपुर। रामपुर में गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गयी और पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गो तस्कर की ओर से जवाबी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी का जवान भी घायल हुआ। उसके भी लगी गोली। एसपी शगुन गौतम घटना स्थल पर पहुचे और मौके का मुआयना भी किया। साथ ही घायलों को भी अस्पताल में देखा ।
वहीँ सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली के लग्ज़री गाड़ी में गो तस्कर जानवर लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने गाड़ी को रोका तो गो तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दीं। तो जवाबी फायरिंग पुलिस की ओर से भी की गई। घटनास्थल से एक पिस्टल 4 नंबर प्लेट और एक जानवर पुलिस ने बरामद किया है।
रिपोर्टर हारून पाशा