योग दिवस: जिला कारागार ने बंदी और कैदियों को कराया योग
योग दिवस: जिला कारागार ने बंदी और कैदियों को कराया योग
जौनपुर। छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला कारागार ने बंदी और कैदियों को जेलर राजकुमार ने योगाभ्यास कराया। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास कराया। जेलर राजकुमार ने कहां कि सभी बंदी योग निरंतर करें। योग करने से मन शांत रहता है। जब मन शांत रहेगा। तब किसी भी व्यक्ति का मन विचलित नहीं होगा। शरीर स्वस्थ रहेगा। निरंतर योग करने से सभी व्यक्तियों को उनके शरीर के लिए लाभदायक होगा।
सोहराब अंसारी