आगाज़ संस्था के संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर संस्था के सदस्यों ने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया
आगाज़ संस्था के संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर संस्था के सदस्यों ने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया
बदायूं खबर / आगाज़ "द वायस ऑफ यूथ" के संस्थापक आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर संस्था के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों के बीच समाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.
संस्था के सदस्य अहसन जमील सिद्दीकी ने कहा कि हमारी कोरोना वाइरस की वैश्विक महामारी मे हमारी संस्था आम जनता को 5000 मास्क का वितरण करेगी
मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि आमिर सुल्तानी ने आगाज़ संस्था द्वारा लाॅक डाउन जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद की।आज आमिर सुल्तानी के जन्मदिन पर संस्था के सदस्यों द्वारा मरीजों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जो जारी रहेगा.
इस मौके मौके पर शाहबाज हुसैन अंबर शब्बीर तालिब अंसारी जुनेद शोएब नितिन गुप्ता तालिब अंसारी जुबेर अंसारी मुख्तार अहमद आदि मौजूद रहे
बदायूं से सोहिल हम्ज़ा की रिपोर्ट