लखन प्रताप सिंह ने शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
लखन प्रताप सिंह ने शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव ने खिरनी बाग शहीद स्तम्भ पर पहुंचकर लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लखन प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे में उनकी पार्टी उन परिवारों के साथ है, और हमारी पार्टी हर उस जवान के साथ है जो देश की सेवा में सीमाओं पर रहकर परिवारों से दूर रहकर हमारे देश की और हमारी सुरक्षा कर रहा है।
लखन प्रताप सिंह का कहना है कि देश के वीर सपूतों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, हर देशवासी में आक्रोश है जिस तरह से चीन ने कायराना हरकत करके हमारे 20 जवान शहीद किए हैं। हमारे देश की सरकार को भी कठोर से कठोर कदम उठाते हुए चीन को ऐसा सबक सिखाना चाहिए की भविष्य तक चीन इस सबक को याद रखे।और आगे से इस तरह की कायराना हरकत ना कर पाए।
फ़ैयाज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर